लखनऊ , भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सम्मेलनों के अनवरत क्रम में पार्टी कल 16 जुलाई को 47 विधानसभाओं में डिजिटल प्लेटफार्म पर सम्मेलन करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर के कस्ता विधानसभा सम्मेलन में मोदी सरकार व योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों व ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर संवाद करेगें। वहीं उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य मुजफ्फरनगर के बुढाना व डा. दिनेश शर्मा कानपुर के विठूर विधानसभा के सम्मेलन को सम्बोधित करेगंे। जबकि प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल फिरोजाबाद के टून्डला विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती के सूत्र कार्यकर्ताओं को सौंपेगें।
पार्टी विधानसभा सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के अद्म्य राजनैतिक साहस से लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों तथा गांव गरीब की खुशहाली की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर डिजिटल माध्यम से संवाद कर रही है। संवाद के तहत जहां कोरोना संक्रमण काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यो की चर्चा है, वहीं आगामी चुनाव की तैयारियां, संगठनात्मक कार्यक्रम व जनभागीदारी से आत्मनिर्भर भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने का संकल्प भी है। सम्मेलनों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता डिजिटल माध्यम से संवाद कर रहे हैं।
पार्टी 16 जुलाई को 47 विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन करके बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों के साथ विधायक, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत व ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों से संवाद करेगी। विधानसभा सम्मेलनों को प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही झांसी, मुकुट बिहारी वर्मा जालौन के कालपी, श्रीकान्त शर्मा चित्रकूट के मानिकपुर, भूपेन्द्र सिंह चैधरी जौनपुर के बदलापुर, सिद्धार्थ नाथ सिंह लखनऊ कैण्ट व बस्ती, डा. महेन्द्र सिंह कासगंज, ब्रजेश पाठक हाथरस के सिकन्द्राराऊ, सुरेश राणा एटा के अलीगंज, अनिल राजभर बलिया के बैरिया, राम नरेश अग्निहोत्री उन्नाव, सतीश द्विवेदी सोनभद्र के दुद्धी, अशोक कटारिया बुलन्दशहर के खुर्जा, स्वाती सिंह सीतापुर के महमूदाबाद, अतुल गर्ग कुशीनगर के रामकोला, डा. नीलकंठ तिवारी रामपुर के चमरव्वा, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय संभल के असमौली, गिरीश यादव गोरखपुर के चिल्लूपार, महेश गुप्ता गाजीपुर के जमनियां, विधानसभा सम्मेलनों में संवाद करेंगे।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर गोण्डा के गौरा व सहारनपुर देहात, डा. राकेश त्रिवेदी पीलीभीत, लक्ष्मण आचार्य अम्बेडकर नगर के अकबरपुर, बीएल वर्मा हापुड., प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर सुलतानपुर के लम्भुआ, गोविन्द नारायण शुक्ला गाजियाबाद के लोनी प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह मऊ के मधुवन, देवेश कोरी सिद्धार्थनगर के इटवा, प्रकाश पाल आजमगढ के सगड़ी में विधानसभा सम्मेलन में संवाद करेंगे। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी आगरा के एत्मादपुर जबकि सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी बिजनौर के चांदपुर, डा. महेश शर्मा बाराबंकी, शिव प्रताप शुक्ला वाराणसी के रोहनियां, राजवीर सिंह लखनऊ बीकेटी, राजेन्द्र अग्रवाल फिरोजाबाद, पंकज चैधरी हरदोई के बालामऊ, डा. सतपाल सिंह मछलीशहर के केराकत, जगदम्बिका पाल मिर्जापुर के चुनार, राजेश वर्मा प्रतापगढ के रानीगंज, हरीश द्विवेदी कानपुर के कल्याणपुर तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह बांदा के नरैनी, डा. धर्मेन्द्र सिंह संतकबीरनगर के धनघटा, रजनीकान्त माहेश्वरी बदायूं के बिसौली विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ