सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान सरकार के अस्तित्व पर मंडराया संकट अभी टला नही है। - अगले दो-तीन दिन सरकार के भविष्य के लिये अहम माने जा रहे है।

 

जयपुर।
            मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सरकारी स्तर पर पीछले डेढ साल के अपने कार्यकाल मे एक तरफा निर्णय लेकर पार्टी के अंदर विरोधी माने जाने वाले नेताओं को राजनीतिक तौर पर नष्ट करने की चाल चलने के चलते उनके व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मध्य सरकार बनने के साथ ही जो कोल्ड वार शुरु हुवा था। वो वार अब जाकर निर्णायक स्थिति मे पहुंच गया है।
            ईडी-आयकर विभाग व सीबीआई जैसी विभिन्न तरह की सरकारी ऐजेन्सीयो का दुरुपयोग करने का भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी की राजस्थान सरकार के मुखीया अशोक गहलोत पर भी अपने विरोधियों के ठिकाने लगाने के लिये ऐसीबी व एसओजी का दुरुपयोग करने के आरोप लगने व ऐसीबी व एसओजी विभागों द्वारा मामला दर्ज करके उपमुख्यमंत्री पायलट सहित कुछ नेताओं को पूछताछ करने के नोटिस मिलने के बाद अचानक सरकार को लेकर राजनीतिक हालात बिगड़ना माना जा रहा है।
                 उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तैवर दिखाने के बाद गहलोत खेमे मे अचानक हलचल बढने के बाद गहलोत के नजदीकी माने जाने वाले राजस्थान से हाल ही मे राज्य सभा सदस्य बने केसी वेणुगोपाल व प्रभारी महामंत्री अविनाश पाण्डे के सक्रिय होने से विधायक दल की बैठक आज मुख्यमंत्री निवास पर दिल्ली से सोनिया गांघी के कहने पर आये प्रभारी महामंत्री पाण्डे, रणदीप सूरजेवाला व अजय माखन की उपस्थिति मे आयोजित हुई। जिस बैठक के लिये जारी विहिप के बावजूद बीस के करीब कांग्रेस विधायक बैठक मे शामिल नही हुये है। जबकि मुख्यमंत्री निवास पर विधायकों की हुई बैठक मे गहलोत समर्थक नेता 102 विधायक शामिल होने का दावा कर रहे है। जिन 102 मे दस निर्दलीय, एक लोकदल, दो बीटीपी व एक माकपा विधायक के अलावा बसपा से कांग्रेस मे आये छ विधायक भी शामिल होना बताया जा रहा है। इसके विपरीत राजनीतिक सुत्र बताते है कि बैठक मे मुख्यमंत्री गहलोत सहित कुल 99 विधायक बैठक मे शामिल थे।
             मुख्यमंत्री निवास पर आज हुई विधायक दल की बैठक मे करीब 12-विधायक ऐसे भी आये जो किसी भी समय पायलट के एक आदेश पर मुख्यमंत्री समर्थकों के केम्प छोड़कर पायलट खेमे मे जा मिलेगे। वो विधायक केवल हालात का जायजा लेने व उपरी तौर पर मुख्यमंत्री के साथ होना दिखाने आये थे। हां यह जरुर है कि पायलट समर्थक विधायक मुख्यमंत्री गहलोत की कार्यशैली से तो सख्त नाराज व उपमुख्यमंत्री पायलट को अपना नेता मानते है। लेकिन वो विधायक पायलट के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा मे जाने को कतई तैयार नही है।
         कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान सरकार को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के मध्य छिड़ी वर्चस्व की जंग मे मुख्यमंत्री गहलोत व उपमुख्यमंत्री पायलट खेमे अपने अपने समर्थक विधायको की तादाद को लेकर बढचढकर दावे कर रहे है। असलियत से पर्दा उठना अभी बाकी है। छिड़ी उक्त जंग जितना समय लेगी उयनी ही अधिक उलझने बढेगी। समर्थक विधायको की तादाद का सही फैसला विधानसभा के पटल पर होने वाले मतदान के बाद ही सामने आ पायेगा। पर यह सत्य है कि राजस्थान सरकार के अस्तित्व पर संकट के मंडराये बादल अभी पुरी तरह छंटे नही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...