सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यपाल ने छठ महापर्व की प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

   लखनऊः 26 अक्टूबर, 2025 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पवित्रता, श्रद्धा और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल जी ने कहा कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में ऊर्जस्विता, समृद्धि और सद्भाव का प्रकाश फैलाए तथा समाज में आस्था, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण के मूल्य और अधिक प्रबल हों।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद धर्मान्तरण विरोधी क़ानून रद्द करे योगी सरकार- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025 . सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के धर्मान्तरण विरोधी क़ानून पर सवाल उठा दिए जाने के बाद इसे रद्द कर दिया जाना चाहिए. वहीं इसमें फंसाए गए लोगों को सरकार से मुआवाजा दिलवाने की गारंटी भी न्यायपालिका को करनी चाहिए. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 118 वीं कड़ी में कहीं. गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फतेहपुर के ईसाई वर्ग के लोगों पर धर्मान्तरण के आरोपों में दर्ज एफ़ाइआर को रद्द कर दिया था. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि हाल ही में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा का एक सुनवाई के दौरान यह कहना कि 'ऐसा प्रतीत होता है कि यह कानून इसलिए बनाया गया है कि किसी के धर्म परिवर्तन करने की प्रक्रिया में सरकारी मशीनरी के दखल को बढ़ाया जा सके' साबित करता है कि योगी सरकार की आपराधिक मंशा को सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह कहना कि 'इस क़ानून की यह अनिवार्यता कि धर्मान्तरण करने वाला अपने धर्म की घोषणा करे व्यक्ति के निजता के अधिकार के भी खिलाफ़ है क्योंकि धर्म व्यक्तिगत ...

सीजेआई पर जूता चलाने वाले पर कार्यवाई न होना न्यायपालिका पर आरएसएस के कण्ट्रोल को दिखाता है- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर 2025. सीजेआई बीआर गवई के ऊपर जूता चलाने वाले पर कोई कार्यवाई नहीं किया जाना साबित करता है कि सरकार भी हमलावार के साथ है. मीडिया ने भी सरकार के इशारे पर ही हमलावर के इंटरव्यू दिखाकर उसका महिमामंडन किया ताकि एक स्थायी दलित विरोधी नफ़रत का माहौल बना रहे. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 216 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई मोदी सरकार के एजेंडे को सूट करने वाले फैसले देते रहे हैं. जस्टिस लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में भी उन्होंने अख़बार में लेख लिखकर उसकी जांच न कराए जाने की वकालत की थी. जबकि जस्टिस लोया के परिजनों और नागरिक समाज ने भी मृत्यु की जांच की मांग की थी. बीआर गवई के उस लेख से संदेह के दायरे में चल रहे गृह मंत्री अमित शाह को लाभ हुआ था. इसी तरह वक़्फ़ संशोधन क़ानून के पक्ष में भी उन्होने तथ्यों और तर्कों के विपरीत जाकर सरकार के पक्ष में फैसला दिया था.  उन्होंने कहा कि सरकार के पक्ष में फैसले देने के बावजूद उनके ऊपर सरकार समर्थक तत्...

चेन्नई से गायब 365 किलो चांदी के साथ 3 गिरफ्तार जयपुर से पिलानी तक चला पीछा

  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर। एजीटीएफ झुंझुनूं और पिलानी पुलिस ने एक संयुक्त बड़ी कार्रवाई में करीब ₹6.4 करोड़ रुपये की चोरी की चांदी बरामद कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह भारी मात्रा में चांदी चेन्नई से चोरी हुई प्रतीत होती है और इसे पिलानी कस्बे में छिपाया गया था। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्‍योति उपाध्‍याय के निर्देश पर एएसपी देवेन्‍द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में एजीटीएफ टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए आरोपी विकास जां‍गीड़ पुत्र स्वरूप (33), निखिल जां‍गीड़ पुत्र विजय (24) निवासी केहरपुरा खुर्द थाना बगड व राजबीर जां‍गीड़ पुत्र रतनलाल (31) निवासी बडी थीरपाली थाना हमीरवास जिला चुरू को गिरफ्तार किया गया।   आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 6.4 करोड़ रुपये कीमत की 365 किलो 715 ग्राम चांदी (चांदी के बर्तन, ईंटें और सजावट का सामान)  बरामद किया है।   जयपुर से पिलानी तक के खंगाले दर्जनों सीसीटीवी:  एसपी उपाध्‍याय के निर्देश पर एजीटीएफ और पिलानी पुलिस ने इस ऑपरेशन को बेहद गोपनीयता ...

उप मुख्यमंत्री ने अलीगंज के अर्बन सीएचसी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं घर-घर पर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

  लखनऊ। 5 अक्टूबर  : डेंगू-मलेरिया व मच्छर जनित अन्य बीमारियों पर हमने करारा वार किया है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं घर-घर दस्तक अभियान से इन बीमारियों की रोकथाम में काफी मदद मिली है। वर्ष 2017 से पहले स्वास्थ्य विभाग की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी नहीं है। आज हम आमजन को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।    यह कहना है प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का। रविवार को अलीगंज के अर्बन सीएचसी में पांच से 31 अक्टूबर तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 अक्टूबर तक संचालित घर-घर दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि अभियान के माध्यम से हमने डेंगू और मलेरिया पर करारा वार किया है। व्यापक स्तर पर इस अभियान का संचालन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है।    उप मुख्यमंत्री ने संचारी रोगों के उपचार एवं रोकथाम के लिए जागरूकता रैली भी निकाली। रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। साथ ही फॉगिंग मशीनों को भी रवाना किया गया।  उ...

बरेली हिंसा सरकार प्रायोजित, इसीलिए विपक्ष को रोका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025 . बरेली में मुसलमानों के खिलाफ़ पुलिस दमन की जांच करने जा रहे विपक्षी नेताओं को रोककर योगी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यह हिंसा पूरी तरह उसके द्वारा प्रायोजित थी. सरकार द्वारा विपक्ष को अपनी ज़िम्मेदारी से रोकने और मुख्यमंत्री की साम्प्रदायिक भाषा पर इलाहबाद हाईकोर्ट की चुप्पी भी शर्मनाक है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 215 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले सम्भल में पुलिस द्वारा मुस्लिम विरोधी हिंसा के समय भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं को वहां नहीं जाने दिया था. यह उस ट्रेंड को दिखाता है जहां पहले पुलिस मुसलमानों के खिलाफ़ हिंसा करती है. फिर विपक्ष को पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जाता और इस पूरे खेल में न्यायपालिका आपराधिक चुप्पी साधे रहती है.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को अपने मुस्लिम विरोधी नैरेटिव में अब बहुसंख्यक हिन्दू समाज का समर्थन मिलना बंद हो गया है. इसीलिए 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर से किसी भी हिन्दू, सिख, ईसाई या बौद्ध को कोई ...

चंद्रचूड़ की काली छाया से मुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट को पूजा स्थल अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं को ख़ारिज कर देना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 2 अक्टूबर 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर मदन जी मोहन गोपाल के पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा बाबरी मस्जिद फैसले पर की गयीं टिप्पणीयों के आधार पर क्यूरेटिव याचिका दायर किए जाने के सुझाव का समर्थन किया है. शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश के न्यायिक इतिहास का सबसे बड़ा कलंक था जहां तथ्यों के बजाये आस्था के आधार पर फैसला दिया गया. सबसे अहम कि मुकदमा ज़मीन के टुकड़े की मिल्कीयत का था और फैसला मंदिर-मस्जिद बनाने का दे दिया गया जिसकी मांग ही किसी पक्ष ने नहीं की थी. उन्होंने कहा कि डीवाई चंद्रचूड़ का अपने हालिया इंटरव्यूज़ में यह स्वीकार करना कि वो मानते हैं कि बाबरी मस्जिद का निर्माण मंदिर तोड़कर किया गया था सुप्रीम कोर्ट के फैसले में उद्धरित तथ्यों के खिलाफ़ है. क्योंकि उस फैसले में यह कहीं नहीं लिखा है कि बाबरी मस्जिद मंदिर तोड़ कर निर्मित की गयी थी. ऐसे में यह क्यूरेटिव याचिका दायर करने का उपयुक्त आधार है. जिससे सुप्रीम कोर्ट अपनी गलती को सुधार कर न्यायपा...

राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर दी शुभकामनाएं

  लखनऊ : 01 अक्टूबर, 2025 :  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।         राज्यपाल जी ने कहा कि गांधी जी का जीवन हमें सत्य, अहिंसा, करुणा और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने दिखाया कि बड़े से बड़ा परिवर्तन भी नैतिक मूल्यों और मानवीय आचरण से संभव है। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों को  स्मरण करने के साथ साथ उसे जीवन का पथप्रदर्शक बनाएं। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उस महात्मा को, जिसने समस्त मानवता को नई दिशा दी।          उन्होंने भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री, सत्यनिष्ठा, सादगी और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को स्मरण करते कहा कि शास्त्री जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि नेतृत्व का अर्थ सत्ता नहीं, सेवा है। उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ का जो अमर मंत्र दिया, वह आज भी राष्ट्र की आत्मा में धड़कता है और हर नागरिक को कर्तव्यपथ पर अडिग रहने की प...

मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी, लखनऊ द्वारा "महिलाओं का सशक्त और स्वस्थ बनना: गांधीवादी विचारों की रोशनी में आत्मनिर्भर भारत की ओर" पर संगोष्ठी

  लखनऊ, 2 अक्टूबर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती के अवसर पर मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी, लखनऊ के तत्वावधान में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसका विषय था – "महिलाओं का सशक्त और स्वस्थ बनना: गांधीवादी विचारों की रोशनी में आत्मनिर्भर भारत की ओर"।   संगोष्ठी का उद्घाटन अकादमी के महासचिव डॉ. अब्दुल क़ुद्दूस हाशमी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गांधी जी के अनुसार समाज की असली शक्ति महिलाएँ हैं और आज आवश्यकता है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के माध्यम से उन्हें उनका सम्मानजनक स्थान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि महिला स्वस्थ और सशक्त होगी तो परिवार, समाज और देश सब मजबूत होंगे।   इस अवसर पर स्टेट तकमील-उल-तिब्ब कॉलेज की प्रो. सफ़िया लोखंडे,  डॉ मनी राम डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की प्रो. सोफ़िया अहमद और पुलिस विभाग से सुश्री विदुषी ने अपने विचार रखे। स्टेट तकमील-उल-तिब्ब कॉलेज के डॉ. नूर हसन, डॉ. तारिक बिलाल, डॉ. रम्शा अफ़रोज़ और डॉ. मोहम्मद फ़ुरक़ान ने भी अपने लेख प्रस्तुत किए और गांधीवादी विचारों को आज की परिस्थितियों से जो...