सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का 15 वें दिन समापन किया गया

  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  प्रायोजित कार्यक्रम  15 दिवसीय कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया आयोजक  संस्था दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद बाराबंकी में  आज दिनांक 25/11/2022  शुक्रवार 15 वें  दिन  समापन किया गया  कार्यक्रम में   मगन मिश्रा,किसन, कुलदीप, संजीव, राजेश,पिंटू, ब्रिजेश तिवारी, अनवर,फहीम, योगेश कुमार, संदीप, आदि लोग मौजूद रहे संस्था द्वारा यह कार्यक्रम पंद्रह दिवस तक  संचालित रहा जिसमें संस्था द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया केनोपी के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इ रिक्सा के माध्यम से  जागरूकता अभियान चलाया गया   सरकार की मंशा एवं उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था के सचिव श्री ब्रिजेश कुमार तिवारी  द्वारा शभी का धन्यवाद प्रकट किया सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजनाओं का सही लाभ मिल सके संस्था इसका प्रयास करेगी  

LITTLE CHILDREN FROM LOYOLA INTERNATIONAL HAVE A BLAST AT A PICNIC TOUR

  November 24, 2022 Lucknow : The little ones of Loyola International had a lot of fun in the picnic tour. The school organizes a picnic program for the children every year, but for the last two years it was not happening due to Corona. This time the school took its little one to Lulu Mall in Lucknow where the children enjoyed many rides in Funtura (Kids Zone) and had a lot of fun. Lulu Mall is the largest mall in India which opened some time ago in Lucknow. Glimpses of the fun of the children can be seen in the photo.      

लोयोला इंटरनेशनल के नन्हे मुन्हे बच्चो ने पिकनिक टूर में खूब किया धमाल

लखनऊ : लोयोला इंटरनेशनल के नन्हे मुन्हे बच्चो ने पिकनिक टूर में खूब किया धमाल। स्कूल हर साल बच्चो के लिए पिकनिक प्रोग्राम का आयोजन करता है लेकिन पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण यह नहीं हो पा  रहा था।      इस बार स्कूल अपने नन्हे मुन्हे को लखनऊ के लूलू मॉल लेकर गया जहा बच्चों ने फंटूरा (किड्स जोन ) में अनेको राइड्स का आनंद लिया और खूब धमाल मचाया। लूलू मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल है जो की लखनऊ में कुछ समय पहले खुला है। बच्चो के मस्ती और धमाल की झलकियां फोटो में देखी जा सकती है।         

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का 13 वें दिन भी संचालित रहा

  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  प्रायोजित कार्यक्रम  15 दिवसीय कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा आयोजक  संस्था दिशा मानव कल्याण एवं उत्थान समिति लखनऊ द्वारा यह कार्यक्रम जनपद बाराबंकी में आज दिनांक 23/11/2022  बुधवार 13 वें  दिन भी संचालित किया गया।  कार्यक्रम में   पिंटू, ब्रिजेश तिवारी, अनवर, फहीम, योगेश कुमार,आदि लोग मौजूद रहे। संस्था द्वारा यह कार्यक्रम पंद्रह  दिवस तक  संचालित रहेगा जिसमें संस्था द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा केनोपी के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इ रिक्सा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  सरकार की मंशा एवं उद्देश्य संस्था द्वारा नियमावली के साथ किया जाएगा संस्था के सचिव श्री ब्रिजेश कुमार तिवारी  द्वारा शभी का धन्यवाद प्रकट किया सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजनाओं का सही लाभ मिल सके संस्था इसका प्रयास करेगी  

 लखनऊ पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव

लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में वार्षिकोत्सव 'मल्हार' अपनी गरिमामयी भव्यता के साथ विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि श्री विजय तोलानी, एजुकेशनल मोटीवेटर  की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की भव्य प्रस्तुति कृष्ण-वंदना के साथ हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जंगल के राजा शेर की अदालत व उनके न्याय करने के तरीके का मनमोहक चित्रण करने वाले कार्यक्रम 'जंगल की अदालत', मां की महिमा का ममतापूर्ण चित्रण दर्शाता कार्यक्रम 'इनक्रेडिबल मदर', अनावश्यक जल का दुरुपयोग, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग का जीवन पर दुष्प्रभाव जैसे विषयों को दर्शाता कार्यक्रम 'नोस्टालजिक बॉलीवुड', भारत देश के महापुरुषों एवं उनके महत्वपूर्ण योगदानो की पृष्ठभूमि पर आधारित कार्यक्रम 'ट्रिबुट टू नेशन बिल्डर्स',  सामाजिक अभिशाप बालश्रम को दर्शाता कार्यक्रम 'चाइल्ड लेबर' की अद्वितीय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जूनियर कक्षाओं के बच्...

 शेखावाटी का मुस्लिम समुदाय किधर जा रहा है -----

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।               हालांकि ऐसे हालात मुस्लिम समुदाय के भारत भर मे हो सकते है लेकिन सीकर-चूरु व झूंझुनू जिलो के सामुहिक क्षेत्र शेखावाटी जनपद मे शादी-मोत मरी व अन्य कुछ अवसरों के रिवाजो के कार्यक्रमो मे मुस्लिम समुदाय मे अनेक जगह अजीब हालात देखने को मिलने के बाद लगा कि यही शिद्दत अगर ऐजुकेशन को लेकर होती तो हालात आज काफी बदले बदले नजर आते।                     समुदाय मे शादी मे निकाह को छोड़कर बाकी अनेक सामाजिक रिवाजो पर फिजूल खर्ची जमकर की जा रही है। पीछले महिने देखने मे आया कि एक गावं मे अचानक बने एक सेठ ने अपनी लड़कियों की शादी आज के कथित चलन अनुसार बडे धूमधाम से की। शादी के लिये बनाये पंडाल (टेंट) का खर्चा नो लाख से अधिक का बताते। इसके अलावा विशाल सामुहिक भोज व अन्य खर्चे सुनकर हतप्रभ रह जायेगे। इसी शादी मे आये दुल्हे ऐजुकेशन के नाम प...

 सीकर जिले की मुस्लिम सियासत कभी मजबूत बनकर नही उभर पाई।

                    ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                  आजादी के बाद 1952 मे चुनावी सिस्टर शूरू होने के बाद सीकर जिले की सियासत मे मुस्लिम सियासत कभी भी मजबूत बनकर नही उभर पाई। समय समय पर कांग्रेस मे मुसलमान नेता उभरे पर पर वो स्वयं कुछ कर पाने की बजाय अपने आकाओं की इच्छा अनुसार व दिग्गज सियासी घरानो के आशिर्वाद के बल पर सीमित समय तक पानी के बूलबूलै की तरह उभरे वहीं कांग्रेस के खिलाफ भी मुस्लिम नेतृत्व समय समय पर उभरने की कोशिश करता रहा लेकिन उनकी काट के लिये एक रणनीति के लिये उनके स्वयं मुस्लिम समुदाय से पहले जनसंघ व फिर भाजपा का एजेंट बताकर उन्हें बदनाम करने की भरपूर कोशिशे की गई।                                कांग्रेस के खिलाफ फतेहपुर से पहले एक दफा स्वतंत्र पार्टी...