लखनऊ पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव


लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में वार्षिकोत्सव 'मल्हार' अपनी गरिमामयी भव्यता के साथ विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि श्री विजय तोलानी, एजुकेशनल मोटीवेटर  की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की भव्य प्रस्तुति कृष्ण-वंदना के साथ हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जंगल के राजा शेर की अदालत व उनके न्याय करने के तरीके का मनमोहक चित्रण करने वाले कार्यक्रम 'जंगल की अदालत', मां की महिमा का ममतापूर्ण चित्रण दर्शाता कार्यक्रम 'इनक्रेडिबल मदर', अनावश्यक जल का दुरुपयोग, मोबाइल के अत्यधिक उपयोग का जीवन पर दुष्प्रभाव जैसे विषयों को दर्शाता कार्यक्रम 'नोस्टालजिक बॉलीवुड', भारत देश के महापुरुषों एवं उनके महत्वपूर्ण योगदानो की पृष्ठभूमि पर आधारित कार्यक्रम 'ट्रिबुट टू नेशन बिल्डर्स',  सामाजिक अभिशाप बालश्रम को दर्शाता कार्यक्रम 'चाइल्ड लेबर' की अद्वितीय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने बॉलीवुड के सुनहरे पलों को संजोता व पुराने गीतों की याद दिलाता कार्यक्रम 'एलीगेंस ऑफ द पास्ट',  खेलों में भारत के उत्कृष्ट प्रदर्शन को रेखांकित करता कार्यक्रम 'आरोह-पैंक्ले ऑफ स्पोर्टस', भारतीय ऐतिहासिक गौरवपूर्ण अतीत को रेखांकित करता कार्यक्रम 'महाराणा प्रताप' ने उपस्थित आगंतुकों को भावविभोर कर दिया। सीनियर छात्र-छात्राओं ने क्वायर सॉग एवं इंग्लिश फ्यूजन आदि कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियों ने दर्शकों की तालियों को बटोरा। इस अवसर पर विगत सत्र आई.एस.सी. की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के दो छात्र निवेदित वर्मा एवं आर्यन शुक्ला के माता-पिता को भी सम्मानित  किया गया।
 

डायरेक्टर एकेडमिक एंड इनोवेशन लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज, श्रीमती नेहा सिंह ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से कोटि-कोटि प्रशंसा की, विद्यालय में होने वाली पाठ्य-सहगामी क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों को बच्चों के लिए सर्वांगीण एवं बौद्धिक विकास हेतु अत्यंत आवश्यक बताया एवं विद्यालय के निरंतर प्रगति एवं विगत वर्ष आए उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल, माधवगंज, हरदोई के प्रधानाचार्य श्री के.के.शर्मा भी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया गया। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने उपस्थित सभी गणमान्यो, अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व इंचार्जस को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।









 

टिप्पणियाँ