लखनऊ : लोयोला इंटरनेशनल के नन्हे मुन्हे बच्चो ने पिकनिक टूर में खूब किया धमाल। स्कूल हर साल बच्चो के लिए पिकनिक प्रोग्राम का आयोजन करता है लेकिन पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण यह नहीं हो पा रहा था।
इस बार स्कूल अपने नन्हे मुन्हे को लखनऊ के लूलू मॉल लेकर गया जहा बच्चों ने फंटूरा (किड्स जोन ) में अनेको राइड्स का आनंद लिया और खूब धमाल मचाया। लूलू मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल है जो की लखनऊ में कुछ समय पहले खुला है। बच्चो के मस्ती और धमाल की झलकियां फोटो में देखी जा सकती है।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

टिप्पणियाँ