सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कर्मवीर सिंह को एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया

  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज कुंदन, सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन  आदित्य भगत व राष्ट्रीय प्रभारी हर्ष बिसारिया ने अंबेडकरनगर निवासी व NSUI सोशल मीडिया विभाग मध्य जोन के पूर्व वरिष्ठ प्रदेश संयोजक एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र  कर्मवीर सिंह को एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है।  कर्मवीर सिंह कई वर्षों से संगठन में सक्रिय हैं तथा संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं तथा छात्र हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। कर्मवीर सिंह एनएसयूआई मध्य जोन में लगातार तीन बार सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक व पूर्व में प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं।  कर्मवीर सिंह को NSUI सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय संयोजक  नियुक्त होने पर AICC के राष्ट्रीय सचिव व बंगाल राज्य प्रभारी श्री बी०पी सिंह, एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री हर्ष बिसारिया, NSUI राष्ट्रीय सचिव व मध्य जोन के प्रभारी श्री शौर्यवीर सिंह, NSUI के राष्ट...

LPS Director Harshit Singh receives Youth Icon of the Year Award in Dubai.

  Harshit Singh, Director, Lucknow Public Schools and Colleges, was honoured with the Youth Icon Award in the Mid-day International Education Icons-2021, The Dubai Episode, by renowned actress Urvashi Rautela and social worker Amruta Fadnavis. Harshit Singh has been given this award for his inspirational sessions, use of artificial intelligence in teaching and learning during the Corona period and providing uninterrupted online education to thousands of students. After receiving the award , he expressed, “I dedicate this to all the teachers, students, parents and especially the founder manager Dr. S. P. Singh. The main motto of our institution is, "Gyanat Labhte Sarvam", which means everything is achieved by knowledge. Practising this ideology, Lucknow Public Schools and Colleges is constantly striving to enhance quality education by leaps and bounds”.  

एल पी एस डायरेक्टर हर्षित सिंह को दुबई में यूथ आईकन ऑफ द ईयर अवार्ड

 . लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज् के डायरेक्टर हर्षित सिंह को मिड- डे इंटरनेशनल एजुकेशन आईकन -2021, द दुबई एपिसोड में यूथ आईकन अवार्ड से सम्मानित किया गया l यह सम्मान उन्हें  प्रसिद्ध अभिनेत्री  उर्वशी रौतेला एवं समाजसेवी अमृता फडणवीस द्वारा दिया गया। हर्षित सिंह को यह अवार्ड उनके प्रेरणादायी शिक्षण,  कोरोना काल में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस  का प्रयोग करने एवं हज़ारों छात्रों को निर्बाध ऑनलाइन शिक्षण उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है l सम्मान प्राप्त करने के उपरांत हर्षित सिंह ने कहा कि यह अवार्ड लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज् के सभी शिक्षकों, छात्रों ,अभिभावकों और विशेषकर संस्थापक प्रबंधक डॉ एस पी सिंह को समर्पित करता हूं l  हमारी संस्था का मुख्य वाक्य है," ज्ञानात् लभते  सर्वम्", अर्थात, ज्ञान से सब कुछ प्राप्त होता है l इस विचारधारा को केंद्र में रखकर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज् गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ाने में सतत प्रयासरत है l  

सीकर का किसान छात्रावास रीट अभ्यर्थियों की सेवा के लिये मिशाल बना।

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।              राजस्थान मे लेवल प्रथम व सेकंड के अध्यापक बनने के लिये पात्रता परीक्षा रीट" प्रदेश भर मे करीब तीस लाख अभ्यार्थी 26-सितम्बर रविवार को प्रदेश भर मे अलग अलग जगह देने के लिये दूर दराज कायम सेंटर्स पर पहुंचने के लिये रवाना हुये आज शाम तक करीब करीब उस शहर व कस्बो मे पहुंच चुके है। रीट अभ्यर्थियों के रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनो के अलावा छात्रावास व इबादत गाह समितियां भी राज्य भर मे कर रही है। लेकिन उनमे से अधीकांश व्यवस्था बिरादरी-मजहब के आधार पर होने के समाचार विभिन्न सोशल मिडिया के मार्फत मिल रहे है। लेकिन कुछ संस्थानों ने मजहब व जाती-बिरादरी की दीवारें तोड़ते हुये केवल ओर केवल इंसानियत के धर्म को अपनाते हुये   रीट अभ्यर्थियों के लिये बेहतरीन इंतजाम कर रहे है। जिनमे सीकर स्थित किसान छात्रावास समिति ने छात्रावास परिसर मे बेहतरीन इंतजामात ठहरने वाले सभी अभ्यार्थियों के लिये करके हम स...

लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं की काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

   लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं की काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मैनेजर डॉ एस पी सिंह भी उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग प्रख्यात काउंसलर डॉक्टर मानव कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज, बाराबंकी ने की। डॉक्टर एस पी सिंह ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के पश्चात की परिस्थितियों एवं उनके साथ वर्तमान आवश्यकताओं मे समन्वय स्थापित करने के लिए इस काउंसलिंग की आवश्यकता पर बल दिया। डॉक्टर मानव कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि अपने स्वप्न को लक्ष्य की प्राप्ति में कैसे परिवर्तित करें। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उचित प्लानिंग, त्वरित निर्णय व कार्यप्रणाली अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अनेक उदाहरणों के सुंदर प्रस्तुतिकरण द्वारा बताने का प्रयास किया कि छात्र भविष्य में आने वाली परीक्षा में कैसे उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर अपने लक्ष्य को सार्थक कर सकते हैं।  उन्होंने पाठ्यक्रम एवं विषय को रोचक एवं सुगम बनाने के लिए अनेक जीवंत एवं प्रेरणादायक दृष्टांतों को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया एवं मनोव...

DSP और 2 कॉन्स्टेबल 1.55 लाख रिश्वत लेते ट्रैप:रकम के लिए दहेज के मामले को फरवरी 2020 से पेंडिंग रखा था, कार्रवाई के एवज में मांगे 2 लाख, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

          झुंझुनूं : अशफ़ाक़ कायमखानी जयपुर ACB की टीम ने शुक्रवार को झुंझुनू जिले में ट्रैप कार्रवाई की। शुक्रवार को टीम ने DSP भंवरलाल खोखर (CO) ग्रामीण को 2 कॉन्स्टेबल (राजवीर सिंह और महिपाल सिंह) के साथ 1 लाख 55 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ACB के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने 10 सितंबर को जयपुर ACB मुख्यालय में झुंझुनू सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर के खिलाफ परिवाद दिया था। उसने बताया था कि केस में त्वरित कार्रवाई करने और मुल्जिमों को जल्द गिरफ्तार करने के एवज में 2 लाख की डिमांड कर रहा है। ACB ने शिकायत का सत्यापन किया और ट्रैप की योजना बनाई। कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने नवलगढ़ स्थित अपने घर पर परिवादी से 1 लाख 55 हजार की रिश्वत ली थी। रिश्वत के लिए दहेज के मामले को फरवरी 2020 से पेंडिंग रखा था सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर ने रिश्वत की राशि के लिए फरवरी 2020 से दहेज के मामले की जांच को पेंडिंग रखा था। सीओ ने दो कॉन्स्टेबल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करने और मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की एवज में परिवादी से 2 ला...

सार्वजनिक विभाग के अधिशाषी अभियंता खण्ड सीकर के AAO चतरुराम रिश्वत लेते गिरफ्तार।

         ।अशफाक कायमखानी। सीकर।       भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान की सीकर चौकी द्वारा प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह लगातार भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथो रिश्वत लेते पकड़े जाने के बावजूदभ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नही आ रहे है। इसु सीलसीले मे एसीबी की सीकर टीम ने सावर्जनिक विभाग सीकर खण्ड मे कार्यरत लेखाधिकारी चतरुराम को पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।           जानकारी अनुसार बाजोर गावं निवासी मोहनलाल जाट से उनके द्वारा बनाई सीसी सड़क की बकाया राशि देने के लिये चतरुराम ने उनसे पच्चीस हजार रुफये की राशि की डिमांड की। एसीबी विभाग ने डिमांड का सत्यापन करवा कर आज रिश्वत की राशि लेते हुये चतरुराम को एसीबी की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। ट्रेप की कार्यवाही स्थानीय चौकी प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक जाकीर अख्तर के निर्देशन व सीआई सुरेश कुमार के नेतृत्व मे अमल मे लाई गई।

स्वीमिंग पूल का अश्लील वीडियो वायरल प्रकरण: जज ने हीरा लाल सैनी को भेजा 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर

        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर - : RPS अधिकारी और कांस्टेबल के अश्लील वीडियो मामले में आरोपी RPS हीरालाल सैनी को 17 तक पुलिस रिमांड पर भेजा. आपको बता दें कि हीरालाल सैनी को एसओजी ने जज के सामने पेश किया. पॉक्सो कोर्ट का अवकाश होने पर जज के निवास पर पेश किया. जज रेखा शर्मा के निवास पर पेश किया. जज ने हीरा लाल सैनी को 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा. एसओजी पूरे मामले को लेकर विस्तृत पूछताछ कर रही है. इससे पहले RPS अधिकारी और कांस्टेबल के अश्लील वीडियो मामले में आरोपी RPS हीरालाल सैनी का JLN अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. SOG के निरीक्षक भूराराम खिलेरी उन्हें JLN अस्पताल लेकर पहुंचे. अब आरोपी RPS हीरालाल सैनी को जयपुर के न्यायालय में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अधिकारी हीरालाल सैनी को नैतिक कदाचार के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. यह अधिकारी हाल में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में था जिसमें वह रूप से एक महिला कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक अवस्था ...

राजस्थान का मुस्लिम समुदाय उच्च सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारियों की काबिलियत व उनके अनुभव का दोहन करने मे अभी तक सफल नही हो पा रहा है।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                   राजस्थान के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त अधिकारी सलाऊद्दीन अहमद खान , राजस्थान हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त जस्टिस मोहम्मद असगर अली चोधरी व जस्टिस भंवरु खान, आईजी पुलिस पद से सेवानिवृत्त मुराद अली अब्रा, नीसार अहमद फारुकी, कुवर सरवर खान, राजस्थान लोकसेवा आयोग के चैयरमैन रहे आईपीएस हबीब खान गौरान,  भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी एम एस खान, ऐ.आर खान, मोहम्मद हनीफ खान एवं अशफाक हुसैन जैसे अनेक सेवानिवृत्त अधिकारियों का राजस्थान का मुस्लिम समुदाय शेक्षणिक सहित अनेक क्षेत्रो मे उनकी काबलियत व अनुभव का दोहन करने मे अभी तक सफल नही हो पा रहा है। जिसके कारण अनेक हो सकते है लेकिन उक्त सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी योग्यता व अनुभव का दोहन अगर समय समय पर किया जाता तो शेक्षणिक तौर पर पिछड़े व सरकारी सेवाओं से एक तरह से हट चुक...