DSP और 2 कॉन्स्टेबल 1.55 लाख रिश्वत लेते ट्रैप:रकम के लिए दहेज के मामले को फरवरी 2020 से पेंडिंग रखा था, कार्रवाई के एवज में मांगे 2 लाख, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
झुंझुनूं : अशफ़ाक़ कायमखानी
जयपुर ACB की टीम ने शुक्रवार को झुंझुनू जिले में ट्रैप कार्रवाई की। शुक्रवार को टीम ने DSP भंवरलाल खोखर (CO) ग्रामीण को 2 कॉन्स्टेबल (राजवीर सिंह और महिपाल सिंह) के साथ 1 लाख 55 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ACB के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने 10 सितंबर को जयपुर ACB मुख्यालय में झुंझुनू सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर के खिलाफ परिवाद दिया था। उसने बताया था कि केस में त्वरित कार्रवाई करने और मुल्जिमों को जल्द गिरफ्तार करने के एवज में 2 लाख की डिमांड कर रहा है। ACB ने शिकायत का सत्यापन किया और ट्रैप की योजना बनाई। कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने नवलगढ़ स्थित अपने घर पर परिवादी से 1 लाख 55 हजार की रिश्वत ली थी।
रिश्वत के लिए दहेज के मामले को फरवरी 2020 से पेंडिंग रखा था
सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर ने रिश्वत की राशि के लिए फरवरी 2020 से दहेज के मामले की जांच को पेंडिंग रखा था। सीओ ने दो कॉन्स्टेबल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करने और मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की एवज में परिवादी से 2 लाख की डिमांड की थी। इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी और अब एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 55 हजार की रिश्वत लेते हुए सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर और 2 कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम सभी आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है।
टिप्पणियाँ