लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं की काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

 


 लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं की काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मैनेजर डॉ एस पी सिंह भी उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग प्रख्यात काउंसलर डॉक्टर मानव कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज, बाराबंकी ने की। डॉक्टर एस पी सिंह ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के पश्चात की परिस्थितियों एवं उनके साथ वर्तमान आवश्यकताओं मे समन्वय स्थापित करने के लिए इस काउंसलिंग की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉक्टर मानव कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि अपने स्वप्न को लक्ष्य की प्राप्ति में कैसे परिवर्तित करें। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उचित प्लानिंग, त्वरित निर्णय व कार्यप्रणाली अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अनेक उदाहरणों के सुंदर प्रस्तुतिकरण द्वारा बताने का प्रयास किया कि छात्र भविष्य में आने वाली परीक्षा में कैसे उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर अपने लक्ष्य को सार्थक कर सकते हैं।  उन्होंने पाठ्यक्रम एवं विषय को रोचक एवं सुगम बनाने के लिए अनेक जीवंत एवं प्रेरणादायक दृष्टांतों को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से उनके निष्कर्षों को विस्तार से समझाया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने काउंसलर डॉ मानव कुमार सिंह एवं संस्थापक मैनेजर डॉ एस पी सिंह को छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य के लिए दिए गए उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सीनियर इंचार्ज अखिलेश सक्सेना को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके कार्यों को सराहा।


 

टिप्पणियाँ