राजस्थान में फिर आकाशीय बिजली का कहर: जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर और पाली में 7 व्यक्तियों की मौत, पाली में 23 पशु मरे। अलवर, चूरू, सीकर में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी-उमस से दिलाई राहत
।अशफाक कायमखानी। जयपुर: राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य में उत्तरी राजस्थान के शेखावाटी और अलवर बेल्ट में जमकर बारिश हुई। आकाशीय बिजली का कहर अब भी बना हुआ है। आज भी राज्य में 6 अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 7 जनों की मौत हो गई। इसमें दो मौत जयपुर में, जबकि नागौर, पाली, चित्तौड़गढ, जोधपुर और भीलवाड़ा जिले में एक-एक जने की मौत हुई है। वहीं दौसा में बिजली गिरने से 2 बच्चे घायल हो गए, जबकि पाली के तखतगढ़ में बिजली गिरने से 23 पशु मर गए। मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज सीकर में 60 MM बारिश हुई। इसी तरह चूरू में 28, झुंझुनूं के पिलानी में 28, जोधपुर में 5 और अजमेर में 4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बारिश होने से इन शहरों में उमस से परेशान लोगों को मामूली राहत मिली। इधर नागौर और चित्तौड़गढ में भी देर शाम तेज बारिश शुरू हो गई। जयपुर की स...