सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजस्थान में फिर आकाशीय बिजली का कहर: जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर और पाली में 7 व्यक्तियों की मौत, पाली में 23 पशु मरे। अलवर, चूरू, सीकर में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी-उमस से दिलाई राहत

          ।अशफाक कायमखानी। जयपुर: राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य में उत्तरी राजस्थान के शेखावाटी और अलवर बेल्ट में जमकर बारिश हुई। आकाशीय बिजली का कहर अब भी बना हुआ है। आज भी राज्य में 6 अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 7 जनों की मौत हो गई। इसमें दो मौत जयपुर में, जबकि नागौर, पाली, चित्तौड़गढ, जोधपुर और भीलवाड़ा जिले में एक-एक जने की मौत हुई है। वहीं दौसा में बिजली गिरने से 2 बच्चे घायल हो गए, जबकि पाली के तखतगढ़ में बिजली गिरने से 23 पशु मर गए। मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज सीकर में 60 MM बारिश हुई। इसी तरह चूरू में 28, झुंझुनूं के पिलानी में 28, जोधपुर में 5 और अजमेर में 4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बारिश होने से इन शहरों में उमस से परेशान लोगों को मामूली राहत मिली। इधर नागौर और चित्तौड़गढ में भी देर शाम तेज बारिश शुरू हो गई। जयपुर की स...

कायमखानी बेटीयां सिविल सेवा मे जाकर समुदाय को राहत प्रदान करने के प्रयासरत मे।

                ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                 एक जमाना था तब कायमखानी परिवार के घर घर से फौज व पुलिस मे एक एक बेटा सेवा मे जाता था। उसके बाद डीडवाना के झाड़ोद गावं के बक्सू खान व झूंझुनू जिले के नुआ गावं के लियाकत अली खान परिवार ने सीविल सेवा की तरफ मुंह इस तरह मोड़ा की उनके परिवार व रिस्तेदारी से एक नही अनेक सीविल अधिकारी बनने का सीलसीला शुरू हुवा।इन परिवारो मे बने खुशनुमा माहोल के बाद खरबूजा को देखकर खरबूजा रंग बदलने की कहावत की तरह कायमखानी बिरादरी मे सिविल सेवा मे बच्चों का जाने का जेहन व माहोल बनने लगा।                   पीछले कुछ सालो मे कायमखानी बिरादरी मे लड़को का शेक्षणिक मयार कमजोर पड़ा तो उसकी भरपाई करने के लिये बेटीयो ने मोर्चा सम्भाला। अब बेटीयो ने आर्मी, नेवी, एयरफोर्स व न्यायीक सेवा के अलावा विभिन्न तरह के क्षेत्रो मे अधिकारी बनकर पैर जमाये है।...

राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा राजस्थान सिविल सेवा के लिये जारी परिणाम मे मुसलमान फिसड्डी साबित हुये।

               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                सीमित साधन व कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद जब जयपुर मे नानाजी की हवेली मे सामाजिक चिंतकों द्वारा राजस्थान सिविल सेवा के लिये मुकाबलाती परिक्षाओ के लिये आवासीय कोचिंग संचालित की जाती थी तब राजस्थान लोकसेवा आयोग के प्रशासनिक सेवा की परिक्षाओ के जारी परिणाम मे उचित जगह पर मुस्लिम अभ्यर्थी मुकाम पाते नजर आते थे। लेकिन उसके विपरीत पहले के मुकाबले वर्तमान समय मे साधन बढने के साथ आर्थिक तौर पर पहले के मुकाबले कुछ ठीक हालात होने के बावजूद मुस्लिम बच्चे उक्त परिणामों मे फिसड्डी साबित हो रहे है।              राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा  राजस्थान सिविल सेवा के लिये 2018 की वैकेंसी के लिये मुख्य परीक्षा मे उत्तीर्ण 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22-मार्च से शुरू हुये थे।इस दौरान 14अप्रेल से 1-जून तक कोराना काल व लोकडाऊन के चलते साक्षात्कार स्थगित ...

सीकर जिले की कांग्रेस-भाजपा व माकपा राजनीति मे धीरे धीरे बनते नये गठजोड से आगे चलकर काफी कुछ बदलने की सम्भावना नजर आने लगी है।

                  ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                    जिले मे तीसरी ताकत के रुप मे मोजूद राजनीतिक दल माकपा के दिग्गज नेता व धोद व दांतारामगढ़ से विधायक रहे संघर्ष के प्रतीक कामरेड अमरा राम ने चाहे स्वयं ने संकेत नही दिये लेकिन अल्पसंख्यक व किसान मतदाता उन्हे आगामी विधानसभा चुनाव मे लक्ष्मनगढ से उम्मीदवार के तौर पर देख कर चल रहे है। वेसे भी माना जाता है कि माकपा उम्मीदवार जिले मे तब ही विधानसभा चुनाव जीत पाते है जब कुछ हद तक उन्हें कांग्रेस के कुछ नेता दिल खोलकर मत दिलवाने मे मदद करे। माकपा के दुसरे पूर्व विधायक कामरेड पेमाराम का आरक्षित सीट धोद से चुनाव लड़ना ही तय है। बाकी जगह अपने मत अपने निशान पर डलवाने के लिये उम्मीदवार मैदान मे उतारे जाते रहे है। वर्तमान समय मे पार्टी स्तर पर कामरेड अमरा राम द्वारा किये जाने वाले निर्णय पर ही सीकर जिले मे संगठन की मोहर लगती है।         ...

राजस्थान : आकाशीय बिजली घटना में घायल हुए प्रत्येक को मिलेगी 2 लाख रूपए की सहायता राशि, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिए निर्देश

         ।अशफाक कायमखानी। जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सात जिलों में रविवार को हुई आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के प्रत्येक घायल को 2 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आपदा प्रबंधन नॉम्र्स एसडीआरएफ के तहत घायलों को देय सहायता राशि अपर्याप्त है। इसलिए वर्तमान में देय सहायता राशि से 2 लाख रूपये के बीच की अन्तर राशि का भुगतान मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जाए। गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और एसपी आवश्यक रूप से संवेदनशील होकर तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों का संचालन करें। वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर रहने से राहत कार्यों का संचालन प्रभावी तरीके से होता है और राहत कार्य में लगे कार्मिकों एवं आमजन का हौसला बना रहता है। इस संबंध में ...

राजस्थान के मुस्लिम समुदाय को प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारियों की तादाद मे गिरते आंकड़ों पर गौर करना होगा।

                  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              देश बंटवारे के दंश को झेलने के साथ साथ आर्थिक तौर पर कमजोर होने के अलावा अच्छी शिक्षा व कोचिंग की सुविधा नही होने के बावजूद अब के मुकाबले प्रदेश मे कम तादाद केडर होने पर भी राजस्थान प्रदेश मे भारतीय प्रशासनिक IAS व पुलिस सेवा IPS के अतिरिक्त राजस्थान प्रशासनिक RAS व पुलिस अधिकारियों RPS मे मुस्लिम अधिकारियों का प्रतिशत आज के मुकाबले पहले अधिक था। लेकिन वर्तमान मे इस तरफ नजर डालने पर हालात बहुत दयनीय स्थिति मे पा रहे है। लेकिन फिर भी मुस्लिम समुदाय कुम्भकरणी नींद से जागने को तैयार कतई नजर नही आ रहा है।                 राजस्थान केडर के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के कुल 315 पदो मे से वर्तमान मे 240 अधिकारी तैनात है। जिनमे मात्र पांच कमर जमा चोधरी, अतर आमीर, जुनेद खान व उमरदीन खा एवं जाकीर हुसैन मुस्लिम अधिकारी है। जाकीर हुसैन IAS ...

जयपुर में आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरी:बारिश के दौरान सेल्फी ले रहे 35 से ज्यादा लोग चपेट में आए, 3 लोगों की मौत की खबर; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

            ।अशफाक कायमखानी। जयपुर राजधानी जयपुर में तेज बारिश के बीच आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई। यहां घूम रहे 35 से ज्यादा टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए। कई लोग दीवार से नीचे झाड़ियों में गिर गए। ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की खबर लगते ही पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई। अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। हालांकि, प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रविवार को मौसम में आए बदलाव का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आमेर की पहाड़ियों पर पहुंचे थे। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक बिजली गिर गई। इससे यहां खड़े लोग झुलस गए और अचेत हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। लेकिन यहां रेस्क्यू में लगे स्थानीय लोग तीन की मौत की बात कर रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम तेजी से लोगों को नीचे उतारने के कोशिश में लगी है। वहीं, जिन्हें नीचे लाया जा चुका है, उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। कुछ को होश भी आ गया है, लेकिन कई अभी भी अचेत हैं। वॉच टावर से पहाड़ियो...