।अशफाक कायमखानी।
सीकर। जयपुर।
सीकर शहर स्थित जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान में
निर्माणाधीन 6 मंजिला प्रोजेक्ट त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट
इंस्टीट्यूट भवन के निर्माण कार्यों में सहयोग के लिए जिले के अनेक समाज
बंधुओं तथा ग्रामीण जनों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।
संस्थान
के प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से रिसर्च
इंस्टिट्यूट का निर्माण कार्य निर्धारित योजना एवं समय अनुसार चल रहा है
।अब तक तीन मंजिला स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है ।तथा चोथी मंजिल
का निर्माण कार्य चालू है।संस्थान को आर्थिक सहयोग देने के लिए लगातार
भामाशाह आगे आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री नारायण सिंह ने
50 हजार रुपए का चेक संस्थान को भेंट किया।इसी तरह श्रीमती रिचा चौधरी
पत्नी विकास मील पुत्री ओंकार मल मूड़ द्वारा 51हजार रूपए, घडसी राम पुत्र
स्वर्गीय दीपाराम निवासी बीकानेर द्वारा 51हजार रुपए,भागीरथ महला निवासी
स्वरूपसर द्वारा 51हजार रुपए की तथा हरिराम ढाका निवासी हरसावा बड़ा
द्वारा 51हजार रुपए की राशि भेंट की।जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान के अध्यक्ष
गणेश बेरवाल, केडी नेहरा, बनवारी लाल नेहरा, हरिराम मील, ओंकार मल मूड़,
डॉक्टर युद्धवीर सिंह महला, सुरेश थालोड़, सोहन बाजियां, जयंत खीचड़ तथा
समस्त कार्यकारिणी की ओर से संस्थान को आर्थिक राशि भेंट करने वाले
भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया व आभार जताया गया ।
टिप्पणियाँ