उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवक ने अपनी ही सगी
चाची से ही शादी कर ली. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि ये शादी
पुलिस स्टेशन के अंदर हुई. अब इस घटना से महिला का चाचा नूरपाल गहरे सदमे
में हैं.उनका कहना है कि मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया, लुट गया है. वहीं,
चाची-भतीजे की शादी के ये मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामले
के मुताबिक रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र में ब्रह्म स्वरूप नामक एक युवक
का उसकी चाची चंचल से पिछले तीन सालों अफेयर चल रहा था. युवक चाची से मिलने
उसके घर दीवार फांदकर जाया करता था. इस बात की भनक उसके चाचा को नहीं लग
सकी, लेकिन यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. जब गांव में इस अफेयर की
चर्चा होने लगी, तब चाचा को कहानी पता चली. चाचा ने अपनी पत्नी से जब इस
संबंध में बात की तो चाची ने साफ-साफ कह दिया कि वह अब उसके साथ नहीं
रहेगी, बल्कि भतीजे के साथ रहेगी.
यह
सुनकर परिवार के लोग सन्न रह गए. इसके बाद चाची थाना पटवाई पहुंच गई और
भतीजे के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. चाची ने भतीजे को यह भी धमकी दी कि अगर
वह उससे शादी नहीं करेगा तो जेल में चक्की पीसनी पड़ेगी. इसके बाद पुलिस ने
भतीजे को थाने बुला लिया. यहां थाने में ही चाची ने वरमाला डालकर भतीजे से
अपनी मांग में सिंदूर भरवाया. इस तरह चाचा से बिना तलाक लिए ही चाची ने
अपने भतीजे को पति बना लिया.
टिप्पणियाँ