देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त दोनों को अपने पदों से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए-डॉ0 सीपी राय
लखनऊ, 18, सितंबर 2025। जननायक श्री राहुल गांधी जी की आज
प्रेस वार्ता पर अपना वक्तव्य रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया
डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ0 सीपी राय, पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि भारत की
जगह कोई अन्य लोकतांत्रिक देश होता तो दो बार के ऐसे खुलासों के बाद जिससे
यह स्पष्ट हो गया है कि भारत में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। चुनाव
आयुक्त की मदद से वोटों की हेरा फेरी करके देश और प्रदेश में सरकारें बनाई
जा रही हैं तो अब तक इन सभी के इस्तीफे हो जाते। अब ऐसे में चुनाव आयोग,
केंद्र सरकार और हेरा फेरी से बनी प्रदेश सरकारों को एक पल भी सत्ता में
बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
डॉ0 सीपी राय ने कहा कि पाकिस्तान
जैसे देश में भी पिछले चुनाव के बाद वहां के चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता
कर स्वीकार किया कि उन्होंने बेईमानी की है। जीते हुए को हराया और हारे हुए
लोगों को जिता दिया। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए अपने लिए तथा
इस काम में भागीदार सभी के लिए फांसी की सजा की मांग की तो क्या भारत का
चुनाव आयोग पाकिस्तान से भी गया गुजरा हो गया है?
डॉ0 सीपी राय ने
कहा कि इधर हाल ही में जापान सहित कुछ देश के प्रधानमंत्रियों ने नैतिकता
के आधार पर सिर्फ इन बातों पर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया कि वह देशहित
और जनहित में काम नहीं कर पाए। आखिर नरेंद्र मोदी वोटों की चोरी से बने हुए
मुख्यमंत्री और मुख्य चुनाव आयुक्त की अंतरात्मा कब जागेगी?
टिप्पणियाँ