अररिया, 4 अगस्त 2025. जदयू और भाजपा सरकार में फैले
गुंडाराज में वैश्य समाज डरा हुआ है. राजधानी पटना तक में बड़े व्यवसायियों
की दिन दहाड़े हत्या कर दी जा रही है. विधानसभा सभा चुनाव में वैश्य समाज
एकतरफा महागठबंधन को वोट देने का निर्णय कर चुका है.
ये
बातें फॉरबिसगंज के कोटीहाट में आयोजित वैश्य समाज से संवाद कार्यक्रम में
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कही. जनसंवाद में बड़ी संख्या
में वैश्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए.
शाहनवाज़
आलम ने कहा कि वैश्य समाज तभी खुशहाल रह सकता है जब क़ानून व्यवस्था और
शांति बनी रहे. भाजपा और जदयू के शासन में यह दोनों सम्भव नहीं है. भाजपा
और जदयू विधायक वैश्य समाज से वसूली कर रहे हैं. जो पैसा नहीं देता उनकी
दिन दहाड़े हत्या कर दी जा रही है. वहीं जीएसटी और ऑनलाइन मार्केट ने छोटे
व्यवासीयों की कमर तोड़ दी है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वैश्य समाज
को सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार का प्रति व्यक्ति आय पूरे देश
में सबसे कम है जिसके चलते लोगों की क्रय क्षमता घटती गयी है जिसका सीधा
असर व्यवसाय पर पड़ता है.
जनसंवाद
में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने नितीश सरकार में समाज के हुए उत्पीड़न
की घटनाओं का ब्यौरा दिया. लोगों ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को एकतरफा
वोट देने का संकल्प लिया.
टिप्पणियाँ