।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
राष्ट्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा 2023 मे चयनित भारतीय पुलिस सेवा
के अधिकारियों को आज केडर अलाटमेंट किये गये। जिसमे कुल 200 मे से आठ
मुस्लिम अधिकारी है। जिनको भी स्टेट केडर अलाट हुये है। उक्त आठो
अधिकारियों को बिहार, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र व मणिपुर केडर मिला है।
जानकारी अनुसार 12-वे नम्बर पर यूपी के अरफा उस्मानी को
महाराष्ट्र केडर, 54-वे नम्बर पर बिहार के सयम रजा को बिहार केडर, 86-वे
नम्बर पर यूपी के एमडी ताबिश हसन को बिहार केडर, 89 वे नम्बर पर जम्मू
काश्मीर के गुलाम मायाद्दीन को मणिपुर केडर, 92-वे नम्बर पर यूपी के दानिश
प्रभानी को मणिपुर केडर, 101 नम्बर पर कर्नाटक के एमडी आसीम मुजतबा को
महाराष्ट्र केडर, 112-वे नम्बर पर यूपी के मोहम्मद आफताब आलम को यूपी केडर व
135-वे नम्बर पर बिहार के अफजल अली को पश्चिमी बंगाल केडर मिला है। इनमे
दो अधिकारी Child व छ अधिकारी जनरल कोटे से है।
कुल मिलाकर यह है कि कुल 200 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी IPS
ट्रेनिंग पूरी होने पर वरियता व चोईस अनुसार राज्य केडर अलाट हुये है।
जिनमे 8-मुस्लिम है।
जो 4-प्रतिशत होता हैः प्रतिशत बढाने के लिये समुदाय को सोचना होगाः
टिप्पणियाँ