।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
मुस्लिम समुदाय द्वारा संचालित राज्य की कुछेक शेक्षणिक संस्थाओं
मे से शुमार सीकर स्थित इस्लामिया एजुकेशनल -कल्चरल व वेलफेयर सोसायटी,
द्वारा अनेक स्कूल व कालेज संचालित किये जाते है। उक्त संस्था के
त्रिवार्षिक प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न हुये। जिसमे अनवार बशीर अहमद
कुरेशी अध्यक्ष , अब्दुल रज्जाक पंवार सचिव व मकसूद अहमद पठान कोषाध्यक्ष
चुने गये। इनके अलावा सैयद शब्बीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अब्दुल रहमान को
उपाध्यक्ष एवं अशफाक कायमखानी को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया।
लम्बे समय तक चले सदस्यता अभियान के बाद घोषित चुनाव कार्यक्रम
के बाद 9-अप्रेल को मतदान व 10-अप्रेल को करीब उन्नीस घंटे लगातार जारी
मतगणना के बादत देर रात्री दस पुरुष व छ महिलाओं को वरियता अनुसार विजयी
घोषित किये गये। बाराह महिलाओं सहित कुल पेंतीस उम्मीदवार थे। जिनमे दस
पुरुष व छ महिलाओं के दो पैनल की शक्ल मे भी चुनाव लड़ रहे थे। अनवार अहमद
कुरेशी का पैनल काफी अच्छे अंतराल से विजयी रहा।
अजमेर विधुत वितरण निगम के सेवानिवृत्त अतिरिक्त चीफ इंजीनियर खुरशीद
हुसैन ने बहुत ही शानदार मतदान व मतगणना के इंतजाम किये। जिसकी चारो तरफ
प्रशंसा हो रही है।
कुल मिलाकर यह है कि
राजस्थान मे जयपुर की मुस्लिम स्कुल व जोधपुर की मारवाड़ कालेज सहित सीकर की
इस्लामिया स्कूल सहित कुछ शेक्षणिक इदारे सैंकड़ों सालो से अपने अपने
क्षेत्र मे चल रहे है। जो कालेज स्तर की एजुकेशन के अलावा विभिन्न तरह से
प्रोफेशनल कोर्सेज संचालित करते है। इनकी अनेक ब्रांचेज भी चलती है।
टिप्पणियाँ