सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कायमखानी बिरादरी के सैंकड़ों युवक आर्मी मे सलेक्ट हुये।

 










।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
             राजस्थान के शेखावाटी जनपद सहित कुछ अन्य इलाकों मे देहाती परिवेश मे रहने वाली शेक्षणिक-समाजी व राजनीतिक के अलावा सरकारी सेवा मे जाने की भरपूर कोशिश करने वाली मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी निवास करती है। जिनका कृषि के अलावा पुलिस व फौज मे जाने का सीलसीला सालो पूराना रहा हैः सभी तरह के आर्मी मेडल पाने के अलावा वर्तमान मे भी आर्मी मे उच्च पदो पर महिला व पूरुष पद स्थापित है।
        कल आर्मी के आये फायनल परिणाम मे खासतौर पर शेखावाटी जनपद से सलेक्ट होने वालो सेंकड़ों (अग्निवीर) मे कुछ इस तरह है।
            समीर खान भारु (झुंझुनू ), सहबाज खान भारु (झुंझुनू ), इंजमाम खान भारु (झुंझुनू ), इरफ़ान खान झारिया (चूरू ) , सहबाज खान नया बास (चूरू ) ,साजिद खान पुत्र आरिफ खा सहजूसर, चूरू, महफूज खान पुत्र अहमद अली खा सहजूसर, चूरू,  रिज़वान/तैयब खान टाई,झुंझुनूं, अय्यान खान हमीरखा का बास (झुंझुनू), इरफ़ान खान हमीरखा का बास (झुंझुनू), इरफ़ान खान पितिसर (चूरू ),  सहजाद खान नोसर भदलिया, मोनू s/o आरिफ खा अगुणा मोहल्ला ( चूरू ), जहीर खान गाँगियासर (झुंझुनू ), आवेश खान  गाँगियासर (झुंझुनू ), सोयल खान  गाँगियासर (झुंझुनू ),इमरान खान/नानू खान (सुजानगढ़ ),  साजिद खान/ निज़ाम खान बजरांगसर, अरबाज खान पुत्र इशाक खान हवलदार (दाउदसर)डीडवाना, सोहिल खान पुत्र सिकन्दर खान फौजी (दाउदसर)डीडवाना, अरबाज खान पुत्र रामु खान (दाउदसर)डीडवाना, समीर खान पुत्र इशाक खान हवलदार,(दाउदसर)डीडवाना, )समीर खान /सज्जाद खान जाबासर ,समीर खान (छोटी बेरी) डीडवाना, इरफान का s/o बरकत खान कुंडली, सज्जाद खान s/o नौशाद खान चुरु , शरीफ का s/o यासीन खान दौलतपुरा, सिकंदर खान  राजगढ़ चुरु,  इब्राहिम s/o मुबारक का नौरंगसर, अरमान खान s/o सुभान खान नौरंगसर, फाजिल खान s/o फारूक खान जयपहाड़ी झुंझुनू , लक्की खान छावटा कल्ला, शकील खाँन छावटा, नसीर खाँ जी  चुन्टिसरा नागौर, अब्दुल खान s/o यूसुफ खान सरदारशहर चूरू,  अली खान s/o रमजान खान भादरा, आशिफ खान s/o रमजान खान भादरा, साहिल खान, इलियास खान भादरा,  समीर खान s/o रफीक खान भादरा,  इंसाफ खान s/o अयूब खान हामूसर, सोहेल खान सलीमुद्दीन खान दाईम खानी जसरासर चूरू,  आजम खान s/o खाजू खान खारिया, अल्फाज s/o अयाज खा मदनसर , शहीद s/o इस्पाक खान चैनपुरा, साहिल कायमसर, सोएब खान कसनाऊ,  ताहिर राजा नुवा झुंझुनू, आशिफ खान नूवा झुंझुनूं, माहिर खान नूवा झुंझुनूं, अफताफ नूवा झू झुनू, आदिल खान नूवा झुंझुनूं, फरदीन नूवा झुंझुनूं, अयान s/o इमरान खा काकडेउ, इस्लाम खा s/o काकडेऊ,  फरमान खा s/० आरिफ खा मोदावासी, शोहिल s/० वाहिद खा जवाहरपुरा, साजिद s/o अब्बास खा जवाहरपुरा, अल्ताफ खा s/० जब्बार खा जवारपुरा, अरबाज s/o भंवरू खा नसवान , शोएब खा s/o नासर खा चेल्सिया झुंझुनूं, अरमान s/० अब्बास सिरियासर, जुनैद खा कसनाऊ, रमजान खा मईडान, सोहेल खा सियास, सकील खा चुंटीसरा नागौर, इरफान खा नागौर, फैसल खा कसनाऊ, आरिफ / सलीम खा मेड़ता सिटी, इमरान / नबाब खा मेड़ता सिटी,  मैनुदीन खा /रमजान खा पीह नागौर, मोइन खा / आरिफ खा चूरू,.मो कैफ / जंगशेर खान भीमसर झुंझुनूं, नावेद खान / गुबाब खा सोती, सलमान / जब्बार खा जवारपुरा
              कुल मिलाकर यह है कि कायमखानी बिरादरी मे दैश की सीमा पर जाकर विरोधी वतन के जवानों के छक्के छुटा कर दैश को विजय दिलाने व समय आने पर शहीद होने का का जज्बा बचपन से घर की परवरिश होने से ही मिलता रहता है। घरो मे वीर गाथाओं को सुनाया जाता है। सभी वार विडो इस बिरादरी मे पाई जाती है। आजादी के पहले विश्व युद्ध व स्वतंत्रता आंदोलनों के अलावा आजादी के बाद हुये विभिन्न तरह युद्धों मे इस बिरादरी के जवानों ने दुश्मन देश की सेनाओं के परखच्चे उडाये है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।