सीपीआईएम की 24-वी कांग्रेस आयोजित।

 


    । अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
डूंगरपुर मे CPIM पार्टी की 24 वी पार्टी कांग्रेस का राजनैतिक प्रस्ताव डूंगरपुर जिले की पार्टी की विस्तारित बैठक में CPIM राज्य सचिव कॉ॰ किशन पारीक व CPIM राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ दुल्लीचंद मीणा ने रखा ! 
 भाजपा आरएसएस पूँजीवादी सरकार लगातार किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर मेहनकश समाज को हाशिये पर डाल रही है वर्तमान में उनके अधिकारो को खत्म कर रही है और पूंजीपतियों के हितों को पूरा कर रही है  । 
 

दूसरी तरफ़ भाजपा की सरकार आरएसएस के एजेंडे पर देश की एकता अखंडता को चोट पहुँचा रही है देश भर में अराजकता फैला रही और सांप्रदायिक हिंसा हिंदू मुस्लिम के नाम पर फैला कर हिंदू राष्ट्र के नाम पर विभाजन पैदा कर वोटो का ध्रुवीकरण कर सत्ता हासिल की है ! इन परिस्थितियों में देश की मेहनतकश जनता के सामने CPIM पार्टी और वाम पंथ एक मात्र विकल्प है जो देश की मेहनत कश जनता किसान मजदूर,छात्र नौजवानों,  महिलाओं, आदिवासियों , अल्पसंख्यक के पक्ष में नीतियों को लागू कर एक बेहतर समाज का निर्माण करना संभव है देश के तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक पार्टी की राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रही है जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा होगी और हमारे देश की मेहनत कश आवाम की आवाज को बुलंद करते हुए उनके मुद्दों, समस्याओं का समाधान हमारी पार्टी के जनसंघर्षों के द्वारा किया जा कर ही एक बेहतर भारत का निर्माण संभव होगा!
                      CPIM जिला सचिव:- गौतमलाल डामोर ने जिले के मुद्दों को पार्टी के समक्ष उठाया और आने वाले समय में पार्टी जिले के किसान मजदूर, छात्र नौजवानों , महिलाओं, दलित आदिवासियों, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारो के लिए और उनके मुद्दों पर पार्टी संघर्ष करेगी  !
                     जिलेभर में बड़े पैमाने पर आदिवासियों के हाथों से भूमाफिया जमीने हथिया रहे हैं जिससे प्रतिदिन जिले में आदिवासियों की पहचान और स्तित्व घट रहा है 
पुनरावाडा गांव के आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनके मुद्दे को लेकर वर्तमान में चल रहे आंदोलन की चर्चा करते हुए!

टिप्पणियाँ