ऑलमाइटी शिवा एसोसियेशन के सचिव आदित्य चौधरी ने की मुख्यमंत्री से शिकायत।
लखनऊ 12 फरवरी, 2025 : समाजसेवी
संगठन ऑलमाइटी शिवा एसोसियेशन, एन.जी.ओ द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के
निर्वहन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अपने सामाजिक दायित्वों के इसी
निर्वहन के तहत सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम द्वारा कूड़ा फेंकने से रोकने
एवं इस पर सदैव के लिए रोक लगाने के लिए पत्र लिखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री
जी से मांग की थी। पत्र की प्रति संलग्न है।
संस्था
के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव
श्री संजय प्रसाद ने संस्था के पत्र को संज्ञान में लेते हुए विगत 10 फरवरी
2025 को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात को तत्काल
सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम द्वारा कूड़ा फेंकने से रोकने हेतु प्रभावी
कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया है। संस्थान द्वारा एल्डिको उद्यान, रवि
खण्ड, रश्मि खण्ड आदि कालोनी में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम
तथा निजी सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा फेंके जाने की शिकायत की है।
श्री
चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंके जाने से कूड़े के ढेर से
अखाद्य पदार्थों को खाने से जहां बेजुबान पशुओं की असमय मृत्यु हो रही है
वहीं गन्दगी और बदबू के चलते तमाम जानलेवा बीमारियां फैलती हैं जो हमारे
समाज के लिए बहुत ही घातक है। लोगों का कालोनी में बदबू के चलते दूभर हो
जाता है। वायुमण्डल प्रदूषित होता है और इसके लिए जलप्रदूषण और वायु एवं जल
जनित बीमारियां पैदा होती हैं।
उन्होने कहा कि संस्था लगातार अपने उद्देश्यों को लेकर समाज की हर प्रकार से मदद करने के लिए सदैव आगे रहेगी।
टिप्पणियाँ