भाजपा नेताओं द्वारा बाबा साहब डॅ0 भीमराव अम्बेड़कर का अपमान करना उनकी संविधान विरोधी सोच को उजागर करता है
लखनऊ, 23 दिसंबर 2024। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा बाबा साहब डॅ0
भीमराव अम्बेड़कर का अपमान करना उनकी संविधान विरोधी सोच को उजागर करता है,
जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। हम कांग्रेसजन उनकी संविधान
विरोधी सोच एवं दलितों के प्रति उनके अनादर का भाव को आम जनमनास के बीच
उजागर करेंगे। इसके लिए अपनी भविष्य की रूपरेखा को अंतिम रूप में बेलगाम
कर्नाटक में होने वाली बैठक में देंगे।
उन्होंने कहा कि मामला इतना
गंभीर है और और दुखद भी कि हमारे एक प्रमुख महापुरूष जिनको स्मरण कर हम
लोकतांत्रिक मूल्यों की लड़ाई लड़ते हैं, जिनकी अगुवाई में हमारा संवैधानिक
ढांचा तैयार हुआ। उनके प्रति श्री अमित शाह जी द्वारा इस्तेमाल किये गये
शब्द बहुत पीड़ादायक हैं।
बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेड़कर द्वारा किये
गये महान कार्यों के लिए यह देश कृतज्ञ है। हम अपने संविधान निर्माता के
प्रति लगातार प्रकट करते हैं मगर दुर्भाग्य यह है कि संघ की मानसिकता से
चलने वाली भाजपा हमेशा से ही संविधान विरोधी रही है और अब तो वह खुलकर बाबा
साहब का भी अपमान करने लगी है। अगर आज हम खड़े होकर इसका सामना नहीं करेंगे
और इसका मुंह तोड़ जवाब नहीं देंगे तो आने वाले समय में इतिहास और आने वाली
पीढ़ियां हमको माफ़ नहीं करेंगी।
टिप्पणियाँ