लखनऊ के सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकी

 

 
लखनऊ। सादत गंज निवासी आजम अली अंसारी उर्फ़ डुब्लिकेट सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकी।
आजम अली अंसारी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के डुप्लीकेट के नाम से मशहूर है। आजम अली अंसारी उर्फ़ डुब्लिकेट सलमान खान एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, इनके लाखों फॉलोअर्स है सोशल मीडिया पर है।
बीते 4 अक्टूबर को आजम अली अंसारी उर्फ़ डुब्लिकेट सलमान खान से व्हाट्सअप पर रंगदारी मांगी गई रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिस पर आजम अली अंसारी उर्फ़ डुब्लिकेट सलमान खान ने थाना सादत गंज में एफआईआर संख्या 0178/2024 दर्ज करवाई। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आजम अली अंसारी उर्फ़ डुब्लिकेट सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकिया मिल रही है, फिलहाल अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।



टिप्पणियाँ