लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी में मनाया गया वार्षिकोत्सव
लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के प्रांगण में
वार्षिकोत्सव रूबरू पूरे हर्षोल्लास के साथ उत्सवपूर्ण वातावरण मे संपन्न
हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन मुख्य
अतिथि श्री प्रमोद सिंह यादव, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ,लखीमपुर-खीरी एवं
सांसद डॉ.एस.पी. सिंह , संस्थापक -चेयरमैन लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड
कॉलेजेज के द्वारा हुआ। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने मुख्य अतिथि एवं सभी
उपस्थित सम्मानित जनों का स्वागत सैपलिंग देकर किया। सांस्कृतिक
कार्यक्रमों का प्रारंभ सीनियर वर्ग के छात्रों ने शिव-वंदन की सुंदर
प्रस्तुति के द्वारा किया।
विद्यालय के बच्चों ने परिवार-महत्व को बताने
वाले कार्यक्रम 'घरौंदा', स्वाध्याय की भावना को प्रेरित करने वाले
कार्यक्रम 'पेज-टनल', प्राइमरी के बच्चों का जल के अंदर की दुनिया पर
आधारित कार्यक्रम 'इन द डार्क डेप्थस', नृत्य 'एरोबिक्स उनलिस', 'क्लाउन'
डांस, लोककला पर आधारित कठपुतली डांस, राष्ट्रगर्व पर आधारित ऐतिहासिक
नाटिका 'शिवाजी', विश्व के विभिन्न देशों के नृत्यों पर आधारित कार्यक्रम
'इंटरनेशनल डिलाइट', क्वायर 'सिंगिंग स्पेक्ट्रम', सोशल मीडिया के
दुष्प्रभाव को बताने वाला 'ह्यूमन वर्सेस ए.आई.', विभिन्न प्रदेशों के
नृत्य-कलाओं पर आधारित 'फ्यूजन आफ डांस लाइफ, कृष्ण-दर्शन पर आधारित
'डिवाइन कृष्णा' एवं 'ग्रैंड फिनाले' आदि कार्यक्रमों की सुंदर
प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
मुख्य
अतिथि ने सभी कार्यक्रमों की मुक्त-कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने
आई.सी.एस.ई. परीक्षा-2024 के 85% से अधिक प्राप्तांको के लिए ट्राफी तथा
90% से अधिक प्राप्तांक पाने वाले 36 छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, सैपलिंग
एवं उनके माता-पिता को शाल देकर सम्मानित किया । संस्था द्वारा आयोजित
परीक्षा 'कलाम ऑफ द अवार्ड' 2024-25 में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज
मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नीलनंदन, को रुपए 51000 का नगद
पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित
किया गया
इस अवसर पर श्री विजय तोलानी एजुकेशनल
मोटीवेटर उपस्थित रहे। सांसद डॉ.एस.पी. सिंह, फाउंडर चेयरमैन, लखनऊ पब्लिक
स्कूल्स एंड कॉलेजेज ने, सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं विद्यालय की
उत्तरोत्तर प्रगति व छात्र-छात्राओं के उत्कर्ष परीक्षा परिणाम की सराहना
की। सभी उपस्थित अभिभावकों को अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त
किया। साथ ही सभी इनचार्जेस, शिक्षक-शिक्षिकाओं को कार्यक्रम की सुंदर
प्रस्तुतियां के लिए धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ