कानपुर की मशहूर दरगाह हज़रत कुतबुल अक़्ताब फरदुल अफराद हुज़ूर सय्यदना सय्यद अहमद बदीउद्दीन कुतबुल मदार मदारुल आलमीन ज़िन्दा शाह मदार रज़िअल्लाहो तआला अन्हो का 608 वाँ उर्स मुबारक 18,19,20 नवम्बर को होगा


 

जनपद कानपुर मकनपुर शरीफ़ की मशहूर दरगाह के सज्जादा नशीन अल्लामा व मौलाना हकीम सूफ़ी *सय्यद इंतिखाब आलम जाफ़री अरग़ूनी मदारी सदरनशीन, सज्जादानशीन, मोहतमीम ए दरगाह व उपाध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया ने मसनदे सज्जादगी पर बैठकर रस्मे गुलपोशी अदा करवायी व उर्स ए मदारुल का आग़ाज़ किया . और बताया हुज़ूर सय्यदना सय्यद  अहमद बदीउद्दीन  कुतबुल मदार मदारुल आलमीन ज़िन्दा शाह मदार रज़िअल्लाहो तआला अन्हो  का 608 वाँ उर्स  18, 19, 20, नवम्बर 2024 मुताबिक 15, 16, 17,  जमादिउल मदार  को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा आप तमाम हज़रात से गुज़ारिश है कि दरगाह ज़िंदा शाह मदार  मकनपुर शरीफ़ में  तशरीफ़ लाके दाखिले हस्नात हों

प्रोग्राम:
  {18 नवम्बर 2024 बरोज़ पीर} - ग़िलाफ़ पोशी व कुरान ख्वानी बाद नमाज़े इशां ईद मिलादुन्नबी !

{19} नवम्बर 2024 बरोज़ मंगल} - सलातो सलाम फातिहा ख्वानी सुबह 9 बजे आस्ताना हुज़ूर सय्यदना ख़्वाजा अबू मुहम्मद अरगून रज़िअल्लाहो तआला अन्हो पर शग़ले  दम्माल शरीफ़ व चादर पोशी व ज़ियारते मलंगान 
शाम 4 बजे आस्ताने आलिया मदारिया में शग़ले दम्माल शरीफ़  बाद नमाज़े इशा ईद मिलादुन्नबी नबी व तकसीम सनद व दस्तारे फ़ज़ीलत जामिया अरबिया मदारूल उलूम 

{20 नवम्बर 2024 बरोज़ बुध} -  बाद नमाज़े फ़जर कुरान ख्वानी ग़िलाफ़ पोशी शाम 4 बजे शग़ले दम्माल जश्ने ईद मिलादुन्नबी.. कुल शरीफ़ रस्में  इजाज़त व ख़िलाफत  दुआए खुसूसी व सलातो सलाम.!

इस मौके पर दरगाह इंतेज़ामिया, उर्से इंतेज़ामिया कमेटी व दीगर तमाम सादाते मकनपुर शरीफ़ ने इंतेज़ाम देखे
व तमाम ज़ायरीन ने हाज़री का शरफ़ हासिल किया व हुज़ूर सय्यदना सय्यद अहमद बदीउद्दीन कुतबुल मदार मदारुल आलमीन रज़ी अल्लाहो तआला अन्हों के कदीम तबर्रुकात की ज़्यारत की  ख़ानक़ाहे मदारिया में नात मनक़बत व सलातो सलाम पेश किया गया   सादाते मकनपुर शरीफ़ ने आलमे इंसानियत को उर्स ए मदारुल आलमीन र.अ. की मुबारकबाद पेश की
*मोहतमीम ए दरगाह* 
सय्यद ज़फ़रयाब  आलम जाफरी मदारी
सय्यद क़मरयाब आलम जाफ़री मदारी 
सय्यद इंशिआब आलम जाफरी मदारी
ने तमाम ख़िदमात को अन्जाम दिया

टिप्पणियाँ