राज्यपाल ने किया राजभवन परिसर में एस0बी0आई0 के ए0टी0एम0 का उद्घाटन

 



 लखनऊ: 27 नवंबर, 2024 :  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने आज राजभवन परिसर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के ए0टी0एम0 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने अपने संबोधन में एस0बी0आई0 के सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बैंक, बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने में देश के सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
राज्यपाल जी ने कहा कि ए0टी0एम0 के माध्यम से बैंकिंग से सम्बन्धित लगभग 42 प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। राजभवन परिसर में ए0टी0एम0 की स्थापना से समय की बचत होगी और असुरक्षा का डर भी नहीं रहेगा।
          अपने सम्बोधन में राज्यपाल जी ने कहा कि एस0बी0आई0 द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बैंक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए किटों का वितरण किया गया है। उन्होंने इसके लिए एस0बी0आई0 का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बैंक ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित किया है।
राज्यपाल जी ने परिसर में बच्चों के लिए निर्मित स्केटिंग रिंग का भी उल्लेख किया और कहा कि यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होगा।
          इस अवसर पर एस0बी0आई0 के महाप्रबंधक, श्री अनिल कुमार ने राज्यपाल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्यपाल जी ने हमेशा राजभवन परिवार की सुविधा का ध्यान रखा है। श्री कुमार ने एस0बी0आई0 पर भरोसा जताने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
          एस0बी0आई0 लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक, श्री शरद सत्यनारायण चांडक ने कहा कि राज्यपाल जी आंगनबाड़ी केंद्रों और उनके बच्चों के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं। उन्होंने राज्यपाल जी को ए0टी0एम0 उद्घाटन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एस0बी0आई0 की सामाजिक सेवाओं को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल जी ने राजभवन परिसर स्थित गौशाला, कलाकक्ष, उद्यानों आदि का भ्रमण भी किया।
           इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, एस0बी0आई0 के अधिकारीगण, राजभवन के अधिकारी/कर्मचारी सहित राजभवन में रहने वाले अध्यासितगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ