डॉ इरफान ने संभाला विश्व स्वास्थ्य संगठन की चूरू यूनिट का कार्रभार

 


चूरू : विश्व स्वास्थ्य संगठन की रेपिड रेस्पॉन्स टीम में कार्यरत डॉ इरफान सैयद का स्थानांतरण जैसलमेर से चूरू किया गया है अब वो चूरू यूनिट प्रभारी के रूप मे स्वास्थ्य विभाग के डेवलपमेंट पार्टनर के रूप मे जिले में संक्रामक रोगों की रोकथाम और टीकाकरण का काम संभालेंग।
आरसीएच डॉ अहसान गौरी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन स्वास्थ्य विभाग को टेक्निकल स्पोर्ट देगा और इस क्षेत्र में आ रही परेशानियों का निराकरण कर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे जिले को अग्रणी बनाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।
डॉ इरफान इससे पूर्व विश्व स्वास्थ्य संगठन में जोधपुर व जैसलमेर यूनिट संभाल चुके है और उन्होने यूनिसेफ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूएस एड, आईपीई ग्लोबल के तहत एक दशक से देशभर के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके है।

 

टिप्पणियाँ