विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

 


नई दिल्ली: छह सितंबर पिछले कुछ दिनों से जारी कयासों को विराम देते हुए ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सामने आए इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बाद दोनों पहलवानों का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले, पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय रेलवे में सेवा देना मेरे जीवन का एक यादगार और गर्वपूर्ण समय रहा है। इस समय मैंने रेलवे की सेवा से अलग होने का निर्णय लिया है और संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उसके बाद ही पार्टी ज्वाइन की है। जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि वे आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकती हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 अक्टूबर को होने वाली है।

कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं, जबकि बजरंग पूनिया बदली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं।



टिप्पणियाँ