शेख शबाना को मिला शिक्षा रत्न अवार्ड।
शिक्षक
दिवस के उपलक्ष पर 89.6 एफ. एम. और दैनिक उद्योग आस-पास की ओर से शिक्षा
के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह
आयोजित किया गया, जिसमें एक्सीलेंस कोलेज सीकर की व्याख्याता शेख़ शबाना
को अतिथिगणों द्वारा शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गौ़रतलब
है कि स्वभाव से शांत व मिलनसार व्यक्तित्व की धनी मोहतरमा शे़ख शबाना
द्वारा स्कूली शिक्षा के साथ शिक्षक - प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी दो दशक
से अधिक समय से अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही है।
सीकर कस्बे में स्थित प्रधान जी के जाव में आयोजित समारोह में
अतिथिगण सांसद अमराराम जी, विधायक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र जी पारीक,सभापति जनाब जीवन खां,उपसभापति अशोक
चौधरी,दैनिक आसपास के कार्तिकेय शर्मा और एफ एम के मैनेजिंग डायरेक्टर
डॉ.अमित माथुर, श्री पवन सोनी,अनेक पार्षदों की मौजूदगी में उन्हे इस
अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मोहतरमा शेख शबाना के
सम्मान पर समस्त परिवार, दोस्त- रिश्तेदार और समाज और शहर के गणमान्य लोगों
ने बधाईयां दी और खुशी का इज़हार किया।
टिप्पणियाँ