यूपी वालो ने अगस्त माह में दिल खोल कर छलकाए जाम सरकार हुई मालामाल !

 


लखनऊ: 04 सितम्बर : प्रदेश की जनता शराब  दिल खोल  कर पी रही है जिस कारण सरकार के ख़ज़ाने में भी खूब इज़ाफ़ा हो रहा है।   यही वजह रही कि आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा माह अगस्त 2024 में 3,544 करोड़ रुपये की प्राप्तियाँ सुनिश्चित की गयी हैं, जो गत वर्ष की अलोच्य अवधि में प्राप्त राजस्व 2,980 करोड रुपये से 564 करोड़ रुपये अर्थात् 18.9 प्रतिशत अधिक हैं।
     प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  नितिन अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अगस्त तक 19,281 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है, जो गत वर्ष के अलोच्य अवधि की प्राप्तियों रू. 16,973 करोड़ के सापेक्ष रु.2,308 करोड़ अर्थात् 13.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में जनपद सोनभद्र, खीरी, कौशाम्बी, मथुरा एवं शाहजहांपुर में सराहनीय कार्य हुआ है।


टिप्पणियाँ