प्रशांत किशोर कभी ‘बुलडोजर’ और ‘मॉब लिंचिंग’ पर नहीं बोलते: राजद सांसद मनोज झा
नई दिल्ली: तीन सितंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव को लेकर दिए गए बयान के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर निशाना साधा और ‘मॉब लिंचिंग’ तथा ‘बुलडोजर’ जैसे मुद्दों को लेकर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया।
कुछ महीने पहले अपनी ‘जन सुराज पार्टी’ की स्थापना करने वाले किशोर ने बिहार के भोजपुर में एक सभा में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री यादव की योग्यता पर सवाल उठाया था। किशोर ने कहा था कि ‘एक नौवीं फेल’ बिहार का विकास कर रहा है।
टिप्पणियाँ