स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन में आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक

 



लखनऊः 24 सितम्बर, 2024 : राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित विविध कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में आज डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के घटक ‘‘आई0ई0टी0’’ की नाट्य संस्था ‘जोश’ द्वारा ‘‘रेड स्पाॅट’’ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान तथा पान मसाला खाने के दुष्प्रभाव एवं उसे खाकर यत्र-तत्र थूकने से होने वाली गंदगी से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभावों के बारे में लोगों को सचेत व जागरूक किया गया। नाटक की प्रभावी प्रस्तुति के माध्यम से प्लास्टिक के रिड्यूस, रियूज एवं रिसाइकल के बारे में बताया गया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने उपस्थित लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने हेतु शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डाॅ0 पंकज एल0 जानी ने सभी कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ए0के0टी0यू0 के कुलपति डाॅ0 जय प्रकाश पाण्डेय, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ