अपने 37वां स्थापना दिवस पर WORK - संगठन ने लिया प्रण मुसलमानों के बीच अंगदान के विरुद्ध गलत धारणाको करेगी खत्म
लखनऊ, 01 सितम्बर, 2024 – World Organisation of Religions
& Knowledge (WORK) मानवता के प्रति अपने 36 वर्षों के अटूट समर्पण की
याद में गर्व के साथ अपना 37वां स्थापना दिवस मना रहा है । यह कार्यक्रम
*01 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10:00 बजे जशन मैरिज लॉन, केशवनगर* में आयोजित
हुआ।
इस अभूतपूर्व और
साहसी पहल में, WORK ने अपने नेटवर्क के उन 400 सदस्यों के नामों की घोषणा
की, जिन्होंने मृत्यु उपरान्त अपने अंग जैसे कॉर्निया, हार्ट, लिवर, किडनी,
स्किन, बोन एवं बॉन मैरो, मांसपेशियां आदि दान करने का संकल्प लिया है,
जिनमें से अधिकांश मुस्लिम समुदाय से हैं। इस साहसिक कदम का उद्देश्य
इस्लाम में अंगदान की मनाही के बारे में बनी गलत धारणा को खत्म करना है,
जिससे समुदाय के भीतर एक अधिक समावेशी और जीवन-पुष्टि स्वरुप को बढ़ावा
मिले।
इस कार्यक्रम की
अध्यक्षता WORK UP East के अध्यक्ष श्री ज़ुबैर खान एवं महिला विंग की
अध्यक्षा डॉ सना खान ने सम्मिलित रूप से की तथा मुख्य अतिथि लोक भारती
संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष श्री ब्रिजेन्द्र सिंह जी थे।
इस अवसर पर प्रदेश के जिन 18 उत्कृष्ट गैर सरकारी संगठनों (NGOs) को सम्मानित किया गया वो निम्नवत हैं:-
1-रक्त सेवा संगठन के श्री सचिन श्रीवास्तव
2-Nurture Life की श्रीमती फराह सरोश
3-रॉबिनहुड आर्मी के श्री राघवेंद्र सिंह
4- ALIG संस्था से श्री सैफ चौधरी
5- समर्पण ओल्ड एज होम से श्रीमती पी शुक्ला
6- आस्था ओल्ड एज होम से डॉ अभिलाष शुक्ला
7- इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी से श्री कुदरत खान
8- हैप्पी पेरेंट्स ओल्ड आगे होम से श्रीमती इंदिरा तालुकदार
9- करुणांश फाउंडेशन से श्री अदित्य त्रिपाठी
10-लाइट हाउस कम्यूनिटी फॉउंडेशन से श्री मुकेश कुमार
11- मदद करोना से श्री अब्दुल सबूर
12- स्नेहम सेवा संस्थान से श्रीमती अनिता वर्मा
13- सृजन फाउंडेशन- स्नेह धारा ओल्ड एज होम
14- वंचित से चर्चित के श्री हर्षित
15- वानप्रस्थ आश्रम के श्री सोमवृत शास्त्री
16- विज्ञान फाउंडेशन के प्रतिनिधि
17- मकतब के हिन्द के मौलाना अब्दुल अज़ीज़
18- लीगल एड सोसाइटी से श्री उमर खान
उपरोक्त
के उल्लेखनीय योगदानों ने एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने का काम किया
है। WORK को इन अग्रणी लोगों को एक बेहतर दुनिया बनाने में उनके अथक
प्रयासों के लिए सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।
टिप्पणियाँ