राजभवन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024‘‘ पखवाड़ा के अंतर्गत स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
स्लोगन प्रतियोगिता का विषय ‘पर्यावरण अथवा स्वच्छता का जीवन में महत्व‘ था, जिसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए, जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रेरणादायक स्लोगन प्रस्तुत किए।
निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो महत्वपूर्ण विषय दिए गए थे। ‘भारत के विभाजन की विभीषिका‘ और ‘भारत के संविधान का महत्व‘। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभाजन की त्रासदी और उसके दुष्प्रभावों पर तथा भारत के संविधान की विशेषताओं और राष्ट्र की एकता व लोकतंत्र को बनाए रखने में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता के बाद, राजभवन की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को अल्पाहार भी प्रदान किया गया। इस आयोजन ने बच्चों के भीतर स्वच्छता, पर्यावरण और संविधान की समझ को और मजबूत किया, जिससे भविष्य में सकारात्मक बदलाव की दिशा में उनका योगदान और सशक्त होगा।
इस अवसर पर विशेष सचिव श्री राज्यपाल श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, परिसहाय श्री राज्यपाल, राजभवन के अधिकारी/कर्मचारीगण, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकगण तथा बच्चे उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ