शाहीन अली खान तरक्की पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी बनेगे।
।अशफाक कायममखानी।
जयपुर।
शैक्षणिक व सामाजिक तौर के अलावा वतन के लिये विभिन्न क्षेत्र
मे दर्जनों अधिकारी देने के मामले मे राजस्थान मे पहले नम्बर के परिवार का
परिवार कहलाने वाले झूंझुनू जिले के नुआ गावं के लियाकत अली खान परिवार मे
अधिकारियों की कड़ी मे सेवानिवृत्त आईजीपी मरहूम लियाकत अली खान के साहबजादे
शाहीन अली खान अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
के अधिकारी बनेगे। इसके लिये लगभग सभी तरह की ओपचारिकताए पूरी हो चुकी है।
मुल्क ओ मिलत की खिदमत मे लगे नुआ के इस परिवार पर अल्लाह पाक का
कोई विशेष करम है कि उसे फौज के अलावा राजस्थान प्रशासनिक सेवा-भारतीय
प्रशासनिक सेवा के साथ साथ पुलिस सेवा के बडे बडे ओहदों पर रहने वाले
अधिकारी देकर वतन की हर कोण से खिदमात अंजाम देने का अवसर मिला व मिल रहा
रहे है।
शाहीन अली खान के पिता मरहूम
लियाकत अली खा भारतीय पुलिस सेवा IPS के अधिकारी के रहने के साथ आईजीपी पद
से सेवानिवृत्त हुये थे। इनके चाचा अशफाक हुसैन व जाकीर हुसैन दोनो भारतीय
प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त हुये है। यह दोनो
जिला कलेक्टर पद पर भी रहे है। इनकी चचेरी बहन फरहा हुसैन चोधरी IRS भारतीय
सिविल परीक्षा क्रैक करके आज आयकर विभाग मे कमिश्नर पद पर कार्यरत है। वही
फरहा हुसैन के पति कमर उल जमान चोधरी भी भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के
अधिकारी है। जो वर्तमान मे सीकर जिला कलेक्टर के पद पर तैनात है। शाहीन अली
खान की पत्नी के जैल सेवा की अधिकारी है। वही इनके परिवार व रिस्तेदारी मे
सिविल सेवा व आर्मी मे उच्च पद पर दर्जनों पदस्थापित है।
राजस्थान केडर मे तैनात रहे व वर्तमान मे तैनात भारतीय प्रशासनिक
सेवा IAS के अधिकारियो पर मामूली नजर डाले तो पाते है कि आजादी के तूरंत
बाद रियासतो से इस केडर IAS मे आये पांच मुस्लिम अधिकारियों के अलावा सीधे
तोर पर UPSC से चयनित होकर राजस्थान केडर मे आये अधिकारी सलाऊद्दीन अहमद
खान जो मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुये। उनके बाद कमर उल जमान चोधरी आये
जो वर्तमान मे जिला कलेक्टर है। उनके बाद अतर आमिर आये तो वर्तमान मे
जम्मू कशमीर मे डेपुटेशन पर पदस्थापित है। उनके बाद जुनेद अहमद आये जो
वर्तमान मे वित्त विभाग मे जोईंट सेक्रेटरी पर पर पदस्थापित है। सलाऊद्दीन
अहमद यूपी, कमर उल जमान व अतर आमिर कश्मीर से एवं जुनेद अहमद केरल से तालूक
रखते है।
इनके अतिरिक्त राजस्थान
प्रशासनिक सेवा व अन्य सेवाओं से तरक्की पाकर भी अनेक मुस्लिम अधिकारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी बने है। जिनमे जे एम खान, एम एस खान,
ऐ आर खान , मोहम्मद हनीफ खान, अशफाक हुसैन, जाकीर हुसैन, शफी मोहम्मद
कुरेशी, इकबाल खान व उनकी पत्नी रश्मि पहाड़ियान, प्रमुख है।
कुल मिलाकर यह है कि नुआ गावं के मरहूम लियाकत अली खान
परिवार की एक ओर उपलब्धि यह है कि उनके परिवार के एक ओर सदस्य शाहीन अली
खान अब भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारी बनकर वतन की खिदमात अंजाम
देगे।
टिप्पणियाँ