रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की सदस्यता पर खतरा हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

 


प्रयागराज : रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने यह नोटिस चुनाव निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है। 

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने नदवी के खिलाफ  चुनाव याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि नदवी ने अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाई हुई थी।  इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द कर दिया जाना चाहिए। जस्टिस सीके राय की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई की गई है। अब 21 अक्टूबर को अगली सुनवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ