नि:शुल्क फलदार वृक्षों का वितरण सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स द्वारा किया गया।

 


लखीमपुर  : नि:शुल्क फलदार वृक्षों का वितरण सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स , अंदेशनगर, लखीमपुर द्वारा कैंप लगाकर किया गया।
शुद्ध पर्यावरण जीवन का आधार है, जिसको की शुद्ध बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु फलदार वृक्षों का नि:शुल्क वितरण जिला मुख्यालय से सटे अंदेशनगर ग्राम में किया गया।आम ,अमरूद ,कटहल ,आंवला सहित अनेक फलदार वृक्षों को आम जनता को निशुल्क वितरण किया गए । सभी लाभार्थी ने शपथ ली की वृक्षों के प्रति वह रोपित करने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाएंगे ।
इस अवसर पर संस्था के सचिव रविंद्र अलेक्जेंडर, संचालिका स्वीटी जॉन ,कोर कमेटी के सदस्य तरसेम सिंग, वरिष्ठ सदस्य अरविंद जायसवाल एवं प्रज्ञा जी, अंदेशनगर प्रधान शाहिद अनेक लोग उपस्थित रहे। 
उल्लेखनीय है कि सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स, लखीमपुर पर्यावरण के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती हैं।

टिप्पणियाँ