अरशद नदीम को पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने पुरस्कार में दिए दस करोड़ रुपये और एक कार

 


लाहौर: 13 अगस्त ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन अरशद नदीम को हाल ही में संपन्न पेरिस खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए पंजाब सरकार ने मंगलवार को दस  करोड़ रुपये  (भारत के तीन करोड़ रुपए ) और एक नयी कार से पुरस्कृत किया।

पाकिस्तान की पंजाब प्रान्त की मुख्यमंत्री मरियम  शरीफ ने अरशद नदीम को एक समारोह में 10 करोड़ रुपए और एक होंडा सिविक कार की चाभी भेट की।  खास बात यह है कि होंडा सिविक कार का नंबर 92. 97  है।  मरियम  शरीफ ने नदीम के माँ से भी मुलाकात की और उनको मुबारकबाद दी। 

टिप्पणियाँ