इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया


 

 लखनऊ: 28 अगस्त 2024  : उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री  धर्मपाल सिंह ने आज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित डिप्लोमा उपाधि वितरण सम्मान समारोह में पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किया और उन्हें आर्शीवचन दिए। इस अवसर पर  धर्मपाल सिंह ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग एवं मेट्रोलॉजिकल सेंटर लखनऊ द्वारा स्थापित स्वचालित मौसम केन्द्र (इंटीग्रल ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन) का भी उद्घाटन किया।
समारोह में  सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम सबको एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मिलकर कार्य करना है और अच्छी शिक्षा ही मजबूत एव समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला है। इस लिए हमारे बच्चे जिस भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले उनके सैद्धान्तिक व्यवहारिक एवं तकनीकी पहलुओं को भी समझे और पाठ्यक्रम मात्र डिग्री प्राप्ति का आधार न बनकर रोजगारपरक माध्यम बनें। उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए और जीवन की हर परिस्थिति में चुनौतियों को अवसर समझ कर कार्य करना चाहिए।

टिप्पणियाँ