स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राहुल को पीछे बैठाना प्रधानमंत्री की कुंठा को दिखाता है : कांग्रेस
नई दिल्ली: 15 अगस्त कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाया गया था जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुंठा का द्योतक है और यह दिखाता है कि सरकार को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की कोई परवाह नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि इससे राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
टिप्पणियाँ