गाजियाबाद हिंदू रक्षा दल ने कुछ झुग्गी झोपड़ी तोड़ दीं और आग के हवाले कर दिया।
गाजियाबाद :
हिंदू
रक्षा
दल
ने
कुछ
झुग्गी
झोपड़ी
तोड़
दीं
और
सामान
में
आग
लगा
दी।
यहां
रहने
वाले
लोगों
को
बांग्लादेशी बताकर
खदेड़
दिया।
लाठियों से
उनकी
पिटाई
की
और
वीडियो
भी
बनाया।
खबर
होने
के
बाद
भी
गाजियाबाद पुलिस
ने
मौके
पर
एक्शन
नहीं
लिया।
जिन्हें बांग्लादेशी कहकर
लाठियों से
मारा
जा
रहा
है
वो
यूपी
के
ही
शाहजहांपुर के
रहने
वाले
हैं।
मीडिया
में
खबर
वायरल
होने
के
बाद
गाजियाबाद पुलिस
ने
सामान्य धाराओं
में
पिंकी
चौधरी
और
उसके
दर्जन
पर
साथियों पर
मुकदमा
लिख
लिया
है
लेकिन
किसी
की
गिरफ्तारी नहीं
हुई
है।
पिंकी
चौधरी
हिंदू
रक्षा
दल
चलाता
है
और
उसके
खिलाफ
कई
गंभीर
आपराधिक मामले
दर्ज
है।
टिप्पणियाँ