हनुमान सेतु, निशातगंज एवं कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण कार्य तथा निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चैड़ीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
लखनऊ - लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हनुमान सेतु, निशातगंज एवं कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण कार्य तथा निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चैड़ीकरण के एलाइनमेंट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपाध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पाइलिंग आदि के कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही परियोजना के अंतर्गत कराये जा रहे समस्त कार्यो की आई0आई0टी0 अथवा अन्य विशेषज्ञ संस्था से थर्ड पार्टी जांच करायी जाए, जिससे कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का कोई समझौता न हो।
हनुमान सेतु परियोजना में ₹27.47 करोड़ की अनुमानित लागत से दो लेन, 210 मीटर लंबे पुल का निर्माण शामिल है।
इसी तरह निशातगंज बंधा रोड पर 49.42 करोड़ रुपये के बजट से 210 मीटर लंबा चार लेन का पुल बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, कुकरैल पर 240 मीटर लंबे चार-लेन पुल का निर्माण किया जाएगा जो ₹54.92 करोड़ के
कोष से वित्त पोषित होगा। बंधा रोड का चौड़ीकरण निशातगंज से कुरकैल ब्रिज को जोड़ने वाली बंधा रोड को
चार लेन में चौड़ा किया जाएगा।
टिप्पणियाँ