लखनऊ चलती कार अचानक बनी आग का गोला। स्विफ्ट डिजायर में अचानक लगी आग, सवारी निकली बाहर।

 

 


 लखनऊ : गोमती नगर से हजरतगंज की बुकिंग लेकर निकली थी ओला कार। चालक धर्मेंद्र धुरिया सुल्तानपुर निवासी ने गाड़ी से निकल कर बचाई जान। गाड़ी नंबर (UP32 GS0503) जलकर हुई खाक। मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस ने आग पर पाया काबू। विभूति खण्ड थाना क्षेत्र स्थित IGP के सामने लगी गाड़ी में आग।।

टिप्पणियाँ