लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के बच्चों ने वाटर पार्क की मौज-मस्ती
लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा के बच्चों ने उमस भरी गर्मी मे राहत पाने के लिए वाटर पार्क में भ्रमण किया। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओ ने लखनऊ स्थित मैरिनो वाटर पार्क में जमकर मौज-मस्ती की। सभी छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। स्विमिंग पूल में जमकर पानी में खेलें। रोमांचकारी स्लाइडस, वेवपूल, स्प्लैश ज़ोन, किडीपूल, इंटरएक्टिव वाटर प्ले एरिया आदि का बच्चों ने जमकर सिक्योरिटी बाउंसर की उपस्थिति में आनंद लिया। वाटर पार्क भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य विजय सचदेवा, इंचार्जेस प्रदीप रस्तोगी एवं कीर्ति धमेजा सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ