लखनऊ : शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा स्कूली बच्चो से भरी वैन पलटी

 


लखनऊशहीद पथ पर भीषण सड़क हादसा स्कूली बच्चो से भरी वैन पलटी  वैन में सवार 12  स्कूली बच्चे। टायर फटने के बाद तेज़ रफ़्तार वैन पलटी।  CMS गोमतीनगर विस्तार स्कूल  के बच्चो को लेकर जा रही थी वैन  हादसे मे घायल 2 बच्चो क़ो मेदांता अस्पताल मे कराया गया भर्ती।  4 बच्चो क़ो लोहिया अस्पताल मे कराया गया भर्ती

पलासियो माल के पास शहीद पथ पर हुआ हादसा  , रेस्क्यू कर घायलों को भेजा गया हॉस्पिटल मेदांता अस्पताल मे भर्ती 9 वर्षीय आराध्या क़ो वेंटीलेटर पर रखा गया। पीछे से तेज़ रफ़्तार रही थार गाड़ी भी स्कूली वैन पर चढ़ी  सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की घटना।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया

लखनऊ में शहीद पद पर एक दुर्घटना हुई है जिसमें दो वाहनों की टक्कर हुई मुख्यमंत्री जी द्वारा संज्ञान लिया गया है और मौके पर अस्पताल में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद जी को भेजा गया है और मैं भी पहुंचा हूं सीएमएस के बच्चे एक वाहन में ट्रेवल कर रहे थे इसमें 9 बच्चे थे बाकी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है दो बच्चे घायल है उनका उपचार चल रहा है लोहिया अस्पताल में एक बच्चा है और एक बच्चा मेदांता हॉस्पिटल में जिनका समुचित उपचार हो जिलाधिकारी व संजय प्रसाद की मौके पर पहुंचे हैं और डॉक्टर से वार्ता की गई है अच्छी तरह उपचार हो इसकी व्यवस्था की जा रही है
 

टिप्पणियाँ