लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा लखीमपुर खीरी में बच्चों को फाइलेरिया रोग की गंभीरता के विषय में बताया गया।
लखनऊ पब्लिक स्कूल शाखा लखीमपुर खीरी में जिला चिकित्सा
अधिकारी के निर्देशन में अमित वर्मा, जिला समन्वयक-पी.सी.आई.के द्वारा
बच्चों को फाइलेरिया रोग की गंभीरता के विषय में बताया गया। साथ ही
फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया गया। फाइलेरिया
से बचाव के लिए दस अगस्त, 2024 से प्रारंभ हो रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
(एम.डी.ए. ) के बारे में भी जानकारी दी। सभी बच्चों ने दवा खाने के लिए शपथ
भी ली।
उनके द्वारा यह भी बताया गया यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है एवं एक
साल तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर
सभी को इस दवा का सेवन करना आवश्यक है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने अमित वर्मा द्वारा दी गई बच्चों को बहुमूल्य जानकारी के लिए धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ