भाजपा ने चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में ममता का इस्तीफा मांगा
नई दिल्ली: 19 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘बेशर्म’ बताया और उनके इस्तीफे की मांग की। साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि कोलकाता में एक चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के दोषियों को बचाने के लिए उनके इशारे पर अहम सबूत नष्ट कर दिए गए।
पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की भी आलोचना की और उन्हें ‘राजनीतिक गिद्ध’ करार दिया। पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने भाजपा शासित राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आए ऐसे मामलों से इसकी तुलना कर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले को ‘सामान्यीकृत’ कर दिया।
टिप्पणियाँ