सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत सरकार का प्रस्तावित वक्फ बिल: मुसलमानों के हित में या उनके खिलाफ ?

 
Waqf Board Amendment Bill date No decision as of now Because Of dangerous Narrative ann वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर केंद्र ने दिए संकेत: हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव, बोला AIMPLB- ये नहीं करेंगे बर्दाश्त

मुतईम कमाली //  खबरों की दुनियां में अभी भारत सरकार द्वारा जल्द ही एक वक्फ बोर्ड बिल लाए जाने की खबर गर्दिश कर रही है। इस से मुस्लिम समुदाय में काफी बेचैनी और तिलमिलाहट है। चूंकि अभी बिल की रूप रेखा सामने नहीं आई है इसलिए बिल पर फिलहाल कुछ ज्यादा टीका टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है, लेकिन हम उन तथ्यों का जायेज़ा तो ले ही सकते हैं कि आखिर मुस्लिम रहनुमाओं की वह कौन सी कोताहियां हैं जिससे सरकार को मुसलमानों के अंदरूनीम मामलों में हस्तक्षेप करने का बहाना मिल जाता है। वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में हम हम इस बिल को रोक तो नहीं सकते लेकिन यह चर्चा तो कर ही सकते हैं कि आया यह बिल मुस्लिम समुदाय के हित में होगा या खिलाफ ?

बिल का प्रस्ताव

नए वक्फ बिल का प्रस्ताव प्रबंधन में सुधार लाना, पारदर्शिता बढ़ाना, और वक्फ प्रॉपर्टीज की सुरक्षा को मजबूत करना हो सकता है। बिल के मुताबिक, वक्फ बोर्ड को अधिकार और जिम्मेदारियों से इस बहाने युक्त किया जा सकता है कि इस से वक्फ प्रॉपर्टीज का अच्छी तरह से प्रबंधन संभव हो पाएगा और इनके दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। अगर वक्फ का प्रबंधन सरकार कुछ भ्रष्ट मुसलमानों के हाथ से छीन कर अपने हाथ में ले लेती है तो यह “आसमान से गिरे और खजूर पे अटके” वाली बात हो जाएगी।

मुसलमानों के फेवर में या अगेंस्ट?

यह प्रश्न काफी संवेदनशील है। कुछ लोगों का मानना है कि यह बिल मुसलमानों के हित में होगा क्योंकि यह वक्फ प्रॉपर्टीज की पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करेगा, जिससे इनका सही उपयोग हो सकेगा। वैसे भी, वक्फ प्रॉपर्टीज का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है, और इस बिल के माध्यम से अगर इस पर रोक लगाई जा सकती है तो फिर इस से अच्छी बात क्या हो सकती है। 

अगर सरकार की नियत साफ है और मुस्लिम हितों पर यह चोट हिंदुओं का वोट समेटने के लिए नहीं है तो फिर सरकार की इस सोच का खुले दिल से स्वागत किया जाना चाहिए।

दूसरी तरफ, कुछ लोगों का कहना है कि यह बिल सरकार के ज्यादा हस्तक्षेप का घोतक है, जो वक्फ और मुसलमानों के मौलिक अधिकारों के विरुद्ध हो सकता है। उनका कहना है कि वक्फ प्रॉपर्टीज और मुसलमानों के धार्मिक मामले उनके समुदाय द्वारा ही संचालित होने चाहिए, न कि सरकार के द्वारा।

सरकार का हस्तक्षेप और मुसलमानों के सुधार

यह एक और जरूरी पहलू है। सरकार का कहना है कि मुसलमानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए यह जरूरी है कि वक्फ प्रॉपर्टीज का सही उपयोग हो। लेकिन, इस प्रकार का हस्तक्षेप मुसलमानों के लिए एक चुनौती भी हो सकता है, क्योंकि इससे उनकी स्वायत्तता और अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।

समर्थन और विरोध

प्रस्तावित वक्फ बिल पर समर्थन और विरोध दोनों ही तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। समर्थकों का कहना है कि यह बिल वक्फ प्रॉपर्टीज के सही प्रबंधन और उनके उपयोग को सुधारने में सहायक होगा। इससे मुसलमानों के धार्मिक और सामाजिक कल्याण में सुधार होगा और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी।


 

विरोधियों का कहना है कि यह बिल वक्फ प्रॉपर्टीज पर सरकारी नियंत्रण बढ़ाएगा, जो मुसलमानों के धार्मिक स्वराज और मौलिक अधिकारों के विरुद्ध होगा। उनका कहना है कि वक्फ एक धार्मिक संपत्ति है, और इस प्रकार के हस्तक्षेप एक तरह से धार्मिक आजादी में दखल देने के बराबर है।

सुझाव

यह जरूरी है कि मुसलमान अपनी कम्युनिटी के सुधार खुद करें और वक्फ प्रॉपर्टीज के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें वह भी पूरी ईमानदारी और दयानतदारी के साथ। अगर मुसलमान अपने धार्मिक और सामाजिक स्थिति को सुधारने में सफल होते हैं, तो सरकार का हस्तक्षेप भी धीरे धीरे कम हो सकता है।

समय की मांग है कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, ताकि वक्फ प्रॉपर्टीज का सही उपयोग हो सके और मुसलमानों के धार्मिक और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके। यह बिल संसद के पटल पर कब रखा जाता है, रखा भी जाता है या नहीं जाता है लेकिन मेरी अपने रहनुमाओं से एक मांग जरूर है। वह मांग यह है कि सरकार की नियत पर उंगली उठाने से पहले वक्फ बोर्ड के मुतवल्लियों और ओहदेदारों की निजी जायदादों की छानबीन की जाए और उसकी जानकारी पब्लिक की जाए।

 

Mutyim Kamalee
लेखक- मुतईम कमाली (फिल्म लेखक)
 
( नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह जरूरी नहीं कि रिपोर्टर्स डाइजेस्ट इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है )

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...