लखनऊ मे अगले महीने से कर सकेंगे जुरासिक पार्क की सैर , डायनासोर के रियल साइज माॅडल बढ़ाएंगे रोमांच !
लखनऊ : गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित किया जा रहा जुरासिक पार्क लोगों के लिए अगले महीने से खोल दिया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को पार्क का निरीक्षण करके कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने एक महीने के अंदर समस्त अवशेष कार्य पूर्ण कराकर जुरासिक पार्क को संचालित करने के निर्देश दिये।
जनेश्वर मिश्र पार्क में 5 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा यह पार्क यू0पी0 का पहला डायनासोर पार्क है। यहां गाॅडजिला, मैमथ, किंग काॅग व डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज माॅडल लगाये गये हैं। यह माॅडल अत्याधुनिक सेंसर से लैस हैं, जिससे कि दर्शकों को डायनासोर की ब्रीथिंग व साउंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट भी देखने को मिलेगा। पार्क में स्कल्पचर आदि के निर्माण में निष्प्रयोज्य वस्तुओ जैसे कि गाड़ियों के स्क्रैप
व टायर इत्यादि का प्रयोग किया गया है।
निरीक्षण में पाया गया कि स्थल पर 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है । उपाध्यक्ष ने शेष कार्यों को हर हाल में 30 दिन के अंदर पूरा कराने के निर्देश दिये है । साथ ही जुरासिक पार्क के लिए अलग से बिजली कनेक्शन लेने हेतु लेसा से समन्वय स्थापित करके शीघ्र कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये हैं।
एक ही काउंटर से मिल जाएगा टिकट : उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि जुरासिक पार्क, 5डी मोशन चेयर व मल्टीमीडिया लेजर शो के टिकट वितरण के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत व्यवस्था करायी जाए, जिससे कि लोगों को टिकट लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि जनेश्वर मिश्र पार्क के जिस गेट से लोगों का सर्वाधिक आवागमन होता है, वहीं पर काउंटर स्थापित कराकर टिकट वितरण का कार्य कराया जाए। साथ ही टिकट के लिए नगद भुगतान के साथ-साथ ई-पेमेंट का भी विकल्प देते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करवायी
जाए।
टिप्पणियाँ