गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा पैडिस्टियन ब्रिज, ई-बाइक से सैर करने की मिलेगी सुविधा
लखनऊ - लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गोमती रिवर फ्रंट का किया
निरीक्षण, लोगों की सुविधा व मनोरंजन के द्रिष्टिगत के प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देश
1 - रिवर फ्रंट में स्थापित लोटस वैली व ओपन थियेटर का होगा कायाकल्प, बच्चों के लिए लगाये जाएंगे नय झूले।
2 - ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, कार्य की गुणवत्ता के लिएकरायी जाएगी थर्ड पार्टी जांच।
गोमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्टिंयन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही यहां स्थापित लोटस वैली व ओपन थियेटर का कायाकल्प करते हुए बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को रिवर फ्रंट का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस सम्बंध में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं।
उपाध्यक्ष ने कहा कि अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय से रिवर फ्रंट के दूसरे छोर तक पैडिस्टिंयन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्टिंयन ब्रिज बनाने वाली कंपनी व कंसल्टेंट से समन्वय स्थापित करके आगे की कार्यवाही प्रचलित की जाए।
रिवर फ्रंट पर ई-बाइक संचालित करने का टेंडर रेवियर प्रोडक्टस एल0एल0पी0 को मिला है। इस सम्बंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कंपनी के प्रतिनिधि से बात करके एक महीने के अंदर ई-बाइक की सुविधा उपलब्ध करवायी जाए। जिससे कि लोग आसानी से पूरे रिवर फ्रंट के भ्रमण का लुत्फ उठा सकें।
वहीं, क्रूज़ शिप एवं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इसके लिए
एन0ओ0सी0 प्राप्त करते हुए 08 महीने में प्रोज ेक्ट शुरू करा दिया जाए।
अवैध स्टाॅल हटाने के निर्देश
उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि रिवर फ्रंट पर पीने के पानी, बैठने के लिए बेंच व टाॅयलेट की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही जगह-जगह कूड़ेदान लगवाए जाएं, जिससे कि सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो। निरीक्षण में कुछ स्थानों पर मिट्टी व कायी जमा मिली व कई जगहों पर लाइटें, पाथ-वे और सिंथेटिक टंैक क्षतिग्रस्त पाया गया। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से साफ-सफाई व मरम्मत का काम कराने के निर्देश दिये। वहीं,
पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानेंध्फूड स्टाॅल को हटान के सम्बंध में स्मारक समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शादी समारोह के लिए खुलेगी बुकिंग, अलग लाॅन होगा निर्धारित
उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से जनेश्वर मिश्र पार्क में शादी समारोह के लिए एक अलग लाॅन निर्धा रित है। उसी तरह रिवर फ्रंट पर भी पार्क से लाॅन को अलग करते हुए शादी समारोह आदि के लिए बुकिंग पर देने का प्रस्ताव बनाया जाए। उन्होंने पी0एम0सी 1⁄4प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग सेल1⁄2 को निर्देशित किया कि रिवर फ्रंट पर लैंड स्केपिंग करते हुए जगह की उपयोगिता को बढ़ाया जाए। जिससे कि लोगो को सुविधा के साथ ही मनोरंजन भी मिले
और आय के नये स्त्रोत सृजित हों। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट के लंबित कार्यो को पूरा करने के लिए एक विभागीय कमेटी गठित की जाए, जोकि सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराएगी।
ग्रीन कॉरिडोर गुणवत्ता के लिए कार्यों की थर्ड पार्टी जांच
उपाध्यक्ष ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के तहत आई0आई0एम0 रोड से हार्डिंग ब्रिज तक कराये गए बंधा व सड़क चैड़ीकरण कार्य व गऊ घाट पुल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्देश दिये कि रोड सेफ्टी के दृष्टिगत रूट पर साइनेज बोर्ड लगवाये जाएं। साथ ही डिवाइडर के मध्य आकर्षक हाॅर्टीकल्चर वर्क कराया जाए। इसके बाद उन्होंने परियोजना के दूसरे चरण में कराए जा रहे हनुमान सेतु, निशातगंज एवं कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण कार्य तथा निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चैड़ीकरण के एलाइनमेंट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपाध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पाइलिंग आदि के कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही परियोजना के अंतर्गत कराये जा रहे समस्त कार्यो की आई0आई0टी0 अथवा अन्य विशेषज्ञ संस्था से थर्ड पार्टी जांच करायी जाए, जिससे कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का कोई समझौता न हो।
टिप्पणियाँ