लखनऊ : चलती गाड़ी में लगी आग धूं धूं कर बीच सड़क में स्कूटी जलकर हुई खाक
लखनऊ, 12 अगस्त : चलती गाड़ी में लगी आग धूं धूं कर बीच सड़क में स्कूटी जलकर हुई खाक स्कूटी में लगी आग की लपटों को देखकर राहगीर हैरान रह गए।
8 वर्ष पुरानी (Hero dute) पेट्रोल स्कूटी का नंबर UP 78 22 29 सड़क पर चलते अचानक लगी आग।
वाहन मालिक श्याम सुंदर भाटिया ने स्कूटी में आग लगते पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आपका काबू नहीं पाया।
ट्रांसपोर्ट नगर शहीद पथ के पास स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के पास की घटना, आस पास मौजूद लोगो ने भी बनाया वीडियो।
टिप्पणियाँ