कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने किया नेशनल टास्क फ़ोर्स का किया गठन

 


नई दिल्ली 20 अगस्त : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कई सख़्त टिप्पणियां कीं. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार से भी कड़े सवाल पूछे।

चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई की. उनके साथ जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी इस बेंच का हिस्सा थे. सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ़ के लिए सुरक्षा बंदोबस्त के अभाव पर चिंता व्यक्त की और एक राष्ट्रीय टास्कफोर्स के गठन किया है।

इस टास्कफ़ोर्स का काम राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल स्टाफ़ की सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल तैयार करना है।

शीर्ष न्यायालय इस मामले में 22 अगस्त को अगली सुनवाई करेगा. अदालत ने सीबीआई को भी तब तक आरजी कर रेप-मर्डर केस की जाँच के साथ ही अस्पताल पर हुए भीड़ के हमले के जाँच की स्टेटस रिपोर्ट दाख़िल करने को कहा है।

 

टिप्पणियाँ